ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही में “विजन राजस्थान 2026” राज्यस्तरीय मेगा प्रदर्शनी का सांसद लुम्बाराम चौधरी ने किया उद्घाटन,-प्रथम दिन आम जनता, प्रचार प्रसार के अभाव में प्रदर्शनी से रही वंचित,

-स्कूली छात्रो ने प्रदर्शनी में जानकारीया ली


सिरोही 19 जनवरी (हरीश दवे)।

जिले के नेहरू पैवेलियन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (ओल्ड बिल्डिंग), सिरोही में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मेगा प्रदर्शनी “विजन राजस्थान 2026 का आज 19 जनवरी को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन, युवा, किसान, उद्यमी, महिला स्व-सहायता समूह एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। लेकिन समय अभाव के कारण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी जिला कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारी सहित जिले व मुख्यालय की जनता प्रचार प्रसार के अभाव में शिरकत नही कर सके।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए माननीय सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि “विजन राजस्थान 2026” जैसी राज्यस्तरीय प्रदर्शनी राजस्थान के समग्र विकास, नवाचार और जन-जागरूकता को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय व राज्य स्तरीय संस्थानों की योजनाएँ, तकनीकें और सेवाएँ आमजन तक सीधे पहुँच रही हैं।
प्रदर्शनी के पहले दिन ही विभिन्न स्टॉलों पर सांसद लुम्बाराम चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी के साथ भाजपा के चुनिदा पदाधिकारीयो के अलावा विद्यालयी छात्रो ने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉलो पर जानकारीया ली व निहारा तथा सायबर क्राईम की प्रदर्शनी आगंतुकों ने कृषि, विज्ञान, तकनीक, वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यटन एवं स्वरोजगार से जुड़े स्टॉलों में विशेष रुचि दिखाई।
टप्ैप्व्छ त्ंरंेजींद के उद्घाटन पर ब्ैप्त्-ब्म्म्त्प् की ज्मबीदवसवहल ब्वउचमदकपनउ का विमोचन सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा किया गया, जो आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा। क्षीर स्कैनर, सस्ती च्ब्त्, शहद शुद्धता जांच तथा प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन जैसी स्वदेशी तकनीकों का प्रदर्शन किया।
इस मेगा प्रदर्शनी में जैवप्रौद्योगिकी विभाग, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड, केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, राजस्थान कृषि राज्य समर्थन, डीसी हस्तशिल्प, केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादन निर्यात विकास प्राधिकरण , गुजरात इन्फ़ॉर्मेटिक्स लिमिटेड, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, उत्तरपूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड, केंद्रीय रेशम बोर्ड, भारत, भारतीय खाद्य निगम, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, नेशनल फ़र्टिलाइज़र्स लिमिटेड, केंद्रीय कुक्कुट विकास संगठन, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, भारतीय मानक ब्यूरो, गृह मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, भारत पर्यटन, भारतीय चाय बोर्ड, व्हाइटबैंड एसोसिएट्स, कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, उत्तरपूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (छप्ब्), बाजरा विकास निदेशालय, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, अमूल, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण, डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थान सहभागिता कर रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार यह प्रदर्शनी 19 से 21 जनवरी 2026 तक चलेगी और यह विशेष रूप से युवाओं, किसानों, उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। “विजन राजस्थान 2026” के माध्यम से सिरोही सहित पूरे राजस्थान में विकास, नवाचार और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,भाजपा जिला अध्यक्ष ड़ॉ रक्षा भंडारी,भूपेंद्र देवासी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान, भाजपा जिला पधाधिकारी एवम मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदर्शनी के आयोजकों ने मीडिया के लिए बैठने की व्यवस्था नही की न आम जन के लिए बैठने की व्यवस्था थी।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुर्सियों की अफरातफरी मंच पर भी दिखी।
जिला महामंत्री ने चुन चुन के उदघाटन समारोह में अपने पदाधिकारियो को बिठाया।
वही इस प्रदर्शनी को सफल में चार दिन से प्रयास कर रही नगर मण्डल की टीम ब प्रदर्शनी स्थल के मेजबान मण्डल अध्यक्ष चिराग रावल को मंच पर स्थान नही मिला।
तो खुसुर पुसुर में मंच से आवाज उठने के बाद कार्यालय मंत्री बाबूसिंह मांन्क्रोड़ा व जिला प्रवक्ता लोकेश खण्डेलवाल के नाम की पुकार उठी लेकिन वो मंच पर नही जा सके।
व मंचासीन पदाधिकारीयो ने अपने अपने कैमेरा मेन मीडिया लगाए जो श्रोताओं के मध्य अवरोधक बने।
लेकिन प्रदर्शनी में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की बल्ले बल्ले रही और फोटॉ सेशन के साथ स्टोल पर रखी चॉकलेट व ड्रायफ्रूट्स,अमूल के पैकेट्स व अन्य गिफ्ट पैकेट्स को जबरन पार करते नजर आए।
जिस को देख मौजूद जन व स्कूली भी हस रहे थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button