ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी सरकार का ग्रामीण गरीबों की आजीविका पर सीधा हमला बर्दाश्त नहीं- संयम लोढ़ा

सिरोही(हरीश दवे)।

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार ग्रामीण गरीबों की आजीविका पर सीधा हमला कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनरेगा को यूपीए सरकार ने अधिकार आधारित कानून के रूप में लागू किया था, जिसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई थी। लोढ़ा ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की साजिश कर रही है. पहले जहां पूरा बजट केंद्र सरकार देती थी, वहीं अब 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार पर डाल दी गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा मनरेगा से पल्ला झाड़ने की है। लोढ़ा खंद्रा, अरठवाडा, भेव, पोसालिया, बागसीन, वाण, अंदोर, मोरली में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

लोढ़ा ने कहां कि महात्मा गांधी ने अपने तन पर वस्त्र तक नहीं पहनकर देश की सेवा की। ऐसे महान व्यक्ति का नाम बदलकर भाजपा सरकार ने देश की गरीब जनता का हक छिनने का काम किया हैं। मनरेगा आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी के रोजगार का सबसे बड़ा और भरोसेमंद साधन है। इसे खत्म करने की किसी भी कोशिश को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सड़क पर उतरकर जन-जागरण अभियान को मजबूती दें और आमजन को मनरेगा के महत्व के बारे में जागरूक करें।

वाण गांव में ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जताई की बात सीन से वहां जो सड़क निर्माण का काम हो रहा है उसमें सड़क को बिना खोदे सीधे डामर सड़क के ऊपर ही डामर किया जा रहा है जिससे जल्दी यह टूट जाएगा और फिर से खड़े पड़ने लग जाएंगे इस पर अधीक्षक अभियान श्री बादल को टेलीफोन कर तुरंत मौके पर जाकर जांच करने के लिए आग्रह किया।

लोढ़ा ने कहां कि मनरेगा कानून सबसे पहले लागू हुआ। मनरेगा शुरू होने के बाद जिले के मजदूरों को रोजगार के लिए बाहर पलायन नहीं करना पड़ा और यह योजना उनकी आजीविका का स्थायी साधन बनी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा को खत्म करने की कोशिश सीधे-सीधे गरीबों के अधिकारों पर हमला है।

सड़क बिना खोदे बनाने पर जताई आपत्ति – ग्रामीणों ने लोढ़ा को वाण गांव में ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जाताई की बागसीन से वाण होते हुए कैलाशनगर तक बन रही सड़क निर्माण का काम हो रहा है उसमें सड़क को बिना खोदे सीधे डामर सड़क के ऊपर ही डामर किया जा रहा है जिससे जल्दी यह टूट जाएगा और फिर से खड्डे पड जाएगे। इस पर अधीक्षण अभियंता रमेश बराडा से टेलीफोन पर बात कर मौके पर जाकर जांच करने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ नरूका, वनेपाल सिंह देवड़ा, रुखाड़ा सरपंच तेजाराम हीरागर, पोसालिया मानसिंह राव, बागसीन सरपंच पुरण सिंह देवड़ा, वाण सरपंच नरेंद्र सिंह देवड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, हनवंत सिंह मेड़तिया, प्रकाश राज मीणा, चम्पालाल तिरगर, पन्नालाल, कुशल देवड़ा, रविन्द्र रावल,
राहुल पुरोहित, सहित कांग्रेस उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button