मनरेगा मेट को डेढ़ साल से भुगतान नहीं, गांवों में नहीं मिल रहा रोजगार

मनरेगा बचाओ महाअभियान के तहत पूर्व विधायक ने नौ गांवों में किया जनसंपर्क
शिवगंज(हरीश दवे)।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ महाअभियान के तहत पूर्व विधायक संयम लोढ़ा का जनसंपर्क कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को उन्होंने शिवगंज ब्लॉक के जोयला, जोगापुरा, आल्पा, रोवाडा, मनादर, झाड़ोली वीर, कैलाशनगर, नारदरा एवं ओडा गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सहयोग की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान लोढ़ा ने कहा कि मनरेगा रोजगार की गारंटी देने वाला कानून है, जिसे केंद्र की भाजपा सरकार कमजोर कर रही है। कांग्रेस सरकार के समय इस कानून के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी और मजदूरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर नई योजना लागू कर दी गई है, जिसमें काम का चयन और योजना का क्षेत्र दिल्ली से तय होगा, जबकि पहले गांव स्तर पर यह निर्णय लिया जाता था।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले मनरेगा में मजदूरी का पूरा भुगतान केंद्र सरकार करती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार प्रति रुपए में केवल 60 पैसे का योगदान कर रही है, जिससे योजनाओं और रोजगार पर सीधा असर पड़ रहा है।
लोढ़ा ने बताया कि वर्तमान में शिवगंज क्षेत्र की 11 पंचायतों में 50 से भी कम मजदूर कार्यरत हैं, जो बेहद चिंताजनक है। साथ ही मनरेगा मेटों को पिछले डेढ़ साल से भुगतान नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अभियान को समर्थन देने और अपने हक की लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान गांव गांव में ग्रामीणों ने लोढ़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण रावल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शिवगंज डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया, प्रकाश राज मीना जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सिरोही
चम्पालाल तिरगर जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सिरोही
पन्ना लाल मंडल अध्यक्ष पालड़ी एम, कुशल देवड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सिरोही, रविन्द्र रावल जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया सिरोही,राहुल पुरोहित प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, रता राम देवासी,नारायण माली,नारायणसिंह जोयला,विजय सिंह जोयला,छैलसिंह देवड़ा,नारायण रावल आल्पा,परबत सिंह रोवाड़ा, राजू रावल,सुमित्रा रावल,मगन रावल,अचलाराम माली,तेजाराम मीणा,नारायण गिरी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लोढ़ा के साथ थे।


संपादक भावेश आर्य



