विजन राजस्थान के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

समानता का संदेश है मैराथन-लुम्बाराम चौधरी
सिरोही,(हरीश दवे)।

विजन राजस्थान 2026 के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मशाल जलाकर किया।
कार्यक्रम में शहर के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जागरूकता बढ़ाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य और नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
मैराथन की शुरुआत दशराह मैदान से चालू होकर अहिंसा सर्कल,पैलेस रोड,राठौर लाइन,सरजावाव दरवाजा,बस स्टैंड ,जेल चौराया से होते हुए दशराह मैदान में समापन हुआ।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैराथन सिर्फ एक खेल या कोई सामान्य गतिविधि नही है,इसके माध्यम से समाज मे एक समानता का संदेश भी दिया जा रहा है।मैराथन का आयोजन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।
मैराथन सेहत के लिए बहुत अच्छा है। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे अधिक खेल खेलें। इसके साथ ही, नियमित एक्सरसाइज करें और अपने आहार पर ध्यान दें।
जिस प्रकार मैराथन में पुरुष,महिला ,यूवा, बुजुर्ग,सभी एक साथ दौड़ते है उसी प्रकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी को सम्मान रखते हुए जनहित में कार्य करते है।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 12 वर्ष में जहां देश का चहुंमुखी विकास हुआ है, वहीं हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू की गई हैं,उसी को लेकर दिनांक 19 से 21 तारीख तक दशराह मैदान में प्रदशनी रखी गई है जिसमे भारत एवम राजस्थान सरकार द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएगे।जिसमे आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदशनी का लाभ ले।
इस अवसर पर सांसद चौधरी ने सभी स्कूल एवम कॉलेज के प्रिंसिपल का पुरुस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।
फिटनेस आइकन गायत्री शर्मा ने सांसद सिरोही द्वारा आयोजित रन फ़ॉर सिरोही अभियान में शानदार प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत जोशपूर्ण ज़ुम्बा सत्र से हुई, जिसमें गायत्री शर्मा ने सभी को एनर्जेटिक वॉर्म-अप कराया। इस दौरान कार्डियो और एरोबिक एक्सरसाइज़ कराई गईं, जिससे प्रतिभागी पूरी तरह सक्रिय और तैयार नजर आए।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने 3 किलोमीटर वॉकाथन में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली और पूरे माहौल में ऊर्जा व सकारात्मकता बनी रही।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर,जिला उपाध्यक्ष ताराराम माली,मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,जिला कार्यालय मंत्री बाबूसिंह माकरोडा, जिला प्रवक्ता गोपाल माली,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,मोर्चा जिला महामंत्री अनिल प्रजापत,नगर महामंत्री कैलाश मेघवाल,उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,गोविंद सैनी, नगर कोषाध्यक्ष इंदर सिंह मकवाना,गीता पुरोहित,जयेश माली सहित कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए आमजन उपस्तिथ थे।


संपादक भावेश आर्य



