ब्रेकिंग न्यूज़

कैलाशनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण सम्पन्नराज्यमंत्री, सांसद, प्रधान प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित

शिवगंज(हरीश दवे) ।

कैलाशनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के आतिथ्य एवं मुख्य अतिथि सांसद लुंबाराम चौधरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, समारोह के अध्यक्ष सांसद लुंबाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा, उपप्रधान श्रीमती नेनु देवी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती पदमा देवी थे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दलीपसिंह माडानी, सूरजपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य रमेश राजपुरोहित, शंकरलाल माली टोरसो, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल राजपुरोहित, सेकेट्री श्री फ़ाउलाल सुथार, मंडल महामंत्री हंसराज सुथार सवली, प्रतापसिंह देवनगर, मुकेश पुरोहित मनादर सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर SDM श्री नीरज मिश्रा, CMHO खराड़ी , प्रशासक अंदौर मोड़सिंह, ठेकेदार लादूराम, नायब तहसीलदार सी पी चारण, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित कई सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहें।

समारोह में शिलान्यास एवं कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का ढोल बाजे के साथ स्वागत की रस्म अदा की गई। समारोह में शिलान्यास एवं जनसभा की गई। जनसभा के पश्चात ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह आदि का बजट घोषणा हेतु धन्यवाद दिया। सभी ग्रामवासी इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास से प्रफुल्लित नजर आए।

इस अवसर पर अटल पथ हेतु 1 करोड़ 52 लाख की घोषणा हेतु भी मंत्रीजी का आभार व्यक्त किया। यह अटल पथ एक किलोमीटर का कैलाश नगर में बनने जा रहा है।

इस मौके पर प्रशासक तेजाराम मीणा ने प्रधान प्रतिनिधि श्री विशन सिंह देवड़ा का आभार व्यक्त किया कि शिवगंज प्रधान द्वारा पर पंचायत समिति मद से कैलाशनगर में 40 लाख रुपए के विकास कार्य किए हैं जिनका आज लोकार्पण किया गया है।

इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर शिवगंज प्रधान की तरफ से प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने मांग की कि कैलाशनगर से चांदना की और डामर सड़क को बजट घोषणा में लिया जावे। साथ ही जनसंख्या घनत्व के हिसाब से आबादी भूमि के विस्तार हेतु भी माननीय मंत्रीजी से निवेदन किया। इसी अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने श्री सोमनाथ महादेव मंदिर व निर्माणेश्वर योगाश्रम की एक एक किलोमीट की डामर सड़क हेतु भी मांग रखी।

समारोह बहुत ही व्यवस्थित और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा और बनने जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास से ग्रामीणजन काफी प्रसन्न दिखें। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित कर विकास कार्यों की जानकारी दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button