श्री माजीसा धाम में प्राण प्रतिष्ठा के निमित सर्व समाज की बैठक आज,

दूधिया तालाब के आवक मार्ग व गोचर में नियमो केआ विपरीत हुआ निर्माण,कक
सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी के नाम से विख्यात सिरोही शहर में मंदिरो की श्रंखला में एक ओर मंदिर प्रतिष्ठित होने जा रहा है। श्री माजीसा धाम के नाम से बनने वाले इस की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 23 से 25 जनवरी को होगी । मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की कमेटियों के गठन को अंतिम रूप देने के लिए शहर के सर्व समाज के लोगों की एक बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे माजीसा धाम मेँ होगी।
मन्दिर प्रबंधन कमिटी के अनुसार पूर्व मेँ व्यवस्थाओं के निमित्त कुछ कमेटीया बनाई गयी थी किन्तु कुछ बाकी रह गयी थी। उन्होंने बताया कि गठित समितिया श्रद्धालुओं के स्वागत और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह जो 23 जनवरी से शुरू होने वाला है की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से हों उसके लिए व्यवस्था करेंगी । उन्होंने बताया कि शहर के सारणेश्वर मंदिर रोड पर स्थित माजीसा धाम मेँ जगत जननी मां भटियाणी मांता,श्री सवाई सिंह जी राठौर,मां बायोसा मां, आशापुरा मां, नागणेची,श्री सोनाणा खेतलाजी,श्री बाबा रामदेव जी, चोदरा मां,श्री पाबूजी राठौड़, मातर मां के पगलीया,एवं काला गोरा भैरुजी की भव्य एवं दिव्य प्राण प्रतिष्ठा 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच में होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए शहर के सभी समाजों के लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। पिछले दो दिनो से शहर सहित आस पास के बड़ी संख्या में गामिण स्त्री पुरूष सांझी लेकर आ रहे है । उन्होंने शहर के सभी समाज के लोगों से आह्वान किया कि वें शनिवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को ले करक होने वाली बैठक में अवश्य शामिल हो।
कगौरलतब है की सिरोही नगर परिषद कपेराफेरी बेल्ट कपतवार हल्का दोक़्क़ क़्क़क़में दूधिया तालाब के आवक मार्ग व केचमनेंट एरिया में सरकारी सरंक्षण व भु सौदागरों ने तहसील महकमे पर राजनीतिक सरंक्षण के चलते अनाधिकृत बांध काम जिला मुकयालय पर गोचर व केचममेन्ट एरिया में जिला प्रशशन की कलई उजागर कर रहा है।


संपादक भावेश आर्य



