ब्रेकिंग न्यूज़

हिन्दू सम्मेलन को लेकर निकाली वाहन रेली , रेली के माध्यम से दिया हिन्दू जागरण संदेश्


सिरोही(हरीश दवे) ।

शहर में 18 जनवरी से होने वाले हिंदू सम्मेलनों की तैयारी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वाहन रैली निकाली गई। यह रैली दोपहर बाद 4 बजे रामझरोखा मेदान से शुरू हुई । दोपहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए लोगो ने हिन्दू सम्मेलन का जोरदार उदघोष किया। रैली से पहले सभी वर्गों के लोग रामझरोखा मेदान परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने अपने दोपहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर नगर के मुख्य मार्गों से यात्रा की। रैली रामझरोखा मेदान से होकर टांकरिया,भाटकड़ा ,बस स्टैण्ड रोड,आयूर्वेदिक अस्पताल, नीलमणी चौक ,सारणेश्वर दरवाजा,कृष्णा पुरी,पैलेश रोड,शांतिनगर,राधिका नगर,हाउसिंग बोर्ड से होकर गुजरी।
हिंदू सम्मेलन में शामिल होने का किया आह्वान
यह रेली नगर का भ्रमण करने के बाद पुनः रामझरोखा मेदान पर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से शहर की विभिन्न बस्तियों में आयोजित होने वाले आगामी हिंदू सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया। नगर की आठ बस्तियों में 18 जनवरी से 10 फरवरी तक हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
रैली के माध्यम से हिंदू सम्मेलन की दी जानकारी
ये वाहन रैली इसी हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों का हिस्सा थी । विभिन्न वर्गों के लोग अपने स्तर पर लोगों को हिंदू सम्मेलन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें शामिल होकर सम्मेलन को सफल बना सकें। रैली के माध्यम से सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता, एकता और हिंदू जागरण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button