मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जनवरी को सिरोही

सिरोही 18 जनवरी (हरीश दवे) ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 22 जनवरी के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने अरविन्द पेवेलियन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने जिला कलेक्टर डॉ. अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, अति. जिला पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह, एडीएम राजेश गोयल, एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस उपअधीक्षक मुकेश चौधरी के साथ अरविन्द पेवेलियन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन के दौरान जिले के चारो तरफ से सडक मार्ग से आने वाले कार्यकर्ताओ व ट्राफिक व्यवस्था तथा अरविन्द पेवेलियन में प्रस्तावित जनसभा के दौरान आयोजन को लेकर विभिन्न पहलूओ पर गहनापूर्वक चर्चा की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने 19 जनवरी को नगर मण्डल की आवश्यक बैठक बुलाकर कार्यकर्ताओ को व्यवस्थाओ को लेकर बैठक करने के निर्देश दिये।


संपादक भावेश आर्य



