ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिजली रो झटको ने कांग्रेस ने पटको: ओटाराम देवासी

जनसम्पर्क अभियान के तहत गांवों हुआ स्वागत-सत्कार

सिरोही(हरीश दवे) ।

भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार जनसम्पर्क अभियान के दौरान सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। जिसमें गणेश धाम वाण, सगालिया, एवडी, सरदारपुरा, नवाखेडा, मोरली, बारवडा, परमारों की ढाणी, बागसीन, भेव, वेरा रामपुरा, खन्दरा, रूखाडा, सुथारों का गुडा, उथमण और वेरा विलपुर आदि गांवों में ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया। प्रत्याशी ओटाराम देवासी गांव पहंुचते गांवों के लोग ढोल व मालाओं के साथ स्वागत-सत्कार किया और देवासी को गुड से तोला गया। मोदी जिंदाबाद व भारतमाता के नारो से गांव गुंज उठा। देवासी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस ने भय, भूख और भ्रष्ट्राचार के अलावा कुछ नही दिया। राजस्थान से कांग्रेस को उखाड फेंकने के लिए जनता में मन बना लिया है। उन्होनें कहा कि गांवों में लोग को बिजली समस्या से परेशान है तत्कालीन भाजपा सरकार में गांवों में बिजली पूरी मिलती थी आज ये हालात है कि बिजली कब आती है कब जाती है कुछ नही कह सकते। बिजली रो झटको ने कांग्रेस ने पटको। तत्कालीन भाजपा सरकार में हर गांव में आरओ पलांट लगाया था लेकिन आज सब बंद पडे है। देवासी ने कहा कि निर्दलीय विधायक ने पहले लोगों को गुमराह करके वोट ले लिए थे लेकिन अबकी बार जनता उनका सच जान चुकी है अबकी बार रोने से जनता वोट नही देगी। 2018 में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लडे और अबकी बार कांग्रेस से टिकट लेकर आ गये। लेकिन अबकी बार सिरोही व राजस्थान से कांग्रेस का सुफडा साफ है। देवासी ने अपील करते हुए कहा कि 25 नवम्बर को कमल के फूल पर बटन बदाकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाये। जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, कमलेश दवे, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, मंहत राजूगिरी, कुलदीपसिंह देवडा आदि ने भी लोगों को कांग्रेस की नाकामीयों को उजागार किया। प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवडा, मंडल अध्यक्ष गणेश पुरोहित, प्रताप परमार, नरपतसिंह राडबर, किसान नेता मांगूसिंह बावली, दिनेश बिंदल, चिराग रावल, कुलदीपसिंह देवडा, उषा गहलोत, राजाराम, शैतानसिंह परमार, राजेन्द्रसिंह चौहान ओर कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग साथ रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button