बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुडडा एसडीएम रेवदर की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की पंचायत समिति सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि समस्त बीएलओ अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं सजगता से निर्वहन करते हुए होम वोटिंग, वेब कास्टिंग, रूट चार्ट्स व अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि पर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। साथ ही बीएलओ द्वारा अन्य विभाग के कर्मचारियों, छात्र-छात्रओं, स्वयंसेवकों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाईडस के सहयोग से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने पर बल दिया ताकि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में शत प्रतिशत मतदान हो। बैठक में केशर सिंह राव प्रधानाचार्य, मॉडल स्कूल में बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करते हुए वेब कास्टिंग वाले बूथों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाने एवं होम वोटिंग हेतु रूट चार्ट तथा बीएलओं के दायित्वों पर प्रभाव डालते हुए जानकारी दी। साथ ही तहसील कार्यालय से कालूराम सैनी द्वारा प्रपत्र 12 घ का वितरण कर समय पर सुपरवाईजर्स के माध्यम से रिटर्निंग कार्यालय में अतिशीघ्र जमा करवाने व अन्य चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।

संपादक भावेश आर्य