बूथ लेवल अधिकारियों ने बाईक रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुडडा एसडीएम रेवदर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली उपखण्ड मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रिटर्निंग कार्यालय रेवदर से करेली, वरमाण, मालपुरा, मगरीवाड़ा, सोनेला व मण्डार कस्बे से होते हुए राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर गुन्दडी चेक पोस्ट मण्डार तक निकाली गयी जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। रैली में विधानसभा क्षेत्र से कुल 170 बीएलओ ने सहभागिता करते हुए बैनर, झंडियों, ध्वज पताकाओं आदि के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रैली निकालते हुए लोगों को आगामी 25 नवम्बर को होने जा रहे राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया। बाईक रैली को रवाना करने से पहले रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुडडा ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के सम्बंध में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में आप सभी बीएलओ की महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी मिलकर इस चुनाव को पारदर्शी तरीके से भयमुक्त होकर आचार संहिता की पालना करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे व आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 का सफल आयोजन करवायेंगे। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहड, मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, आसुराम नायब तहसीलदार मंडार आवड़दान बीडीओ रेवदर, पूनमसिंह सोलंकी सीबीईओ रेवदर, केशर सिंह राव प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल देरोल, भंवरलाल सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय रेवदर सहित चुनाव शाखा में कार्यरत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गयी।

संपादक भावेश आर्य