अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का सहयोग करने वाले पांच डकैतों को रेवदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का सहयोग करने वाले पांच और डकैतों को रेवदर पुलिस ने किया गिरफ्तार। ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में कपूराराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर मय टीम द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को राजगढ व रेवदर के बीच एक अज्ञात ईको कार से वृद्ध महिला को लुट के उददेश्य से गाड़ी में बैठाकर छीना झपटी कर अज्ञात 5-6 व्यक्तियो द्वारा लुट कारित करने की घटना के संम्बंध में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किये जाकर दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को 06 व्यक्तियों व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित दस्तयाब कर दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को जेसी करवाया गया। प्रकरण में गिरफ्तार 06 आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो सामने आया कि प्रकरण की घटना में प्रयुक्त ईको कार के साथ 05 अन्य व्यक्ति व दुसरी ईको कार और थी। जिसने प्रकरण की घटना के समय तथा बाद में रैकी की जाकर डकैतो को उक्त घटना कारित करवाने में सहयोग किया गया। जिस पर पुलिस ने तुरन्त अन्य डकैतों के मोबाईल नंम्बर ज्ञात किये जाकर उन्हे रेवदर आबूरोड के बीच से दस्तयाब किये जाकर प्रकरण की घटना के संम्बंध में विस्तृत पूछताछ की गई तथा घटना में शरीक पाये जाने पर दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार कर दिनांक 31अक्टुबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाये गये। रेवदर डकैती में अब तक कुल 11 डकैत व दो ईको वाहन को पुलिस ने दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है तथा अब तक 30 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें राजस्थान के साथ गुजरात राज्य की वारदातें शामिल है। गठित टीम में कपुराराम पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर, नारायणलाल हैड कानि, हरिसिह कानि, गोकुलसिंह कानि, भजनलाल कानि, भजनलाल कानि, श्रवण कुमार, खेराजराम कानि, बांकाराम कानि, छुगसिह कानि यातायात शाखा रेवदर, हिम्मताराम कानि, रमेश कुमार कानि डीसीआरबी सैल सिरोही का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य