ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेम प्रसंग या लव जिहाद के चलते दो गिरफ्तार एक जन न्यायिक अभिरक्षा में


सिरोही 7 सितम्बर (हरीश दवे) ।

सिरोही महिला पुलिस थाने में 4 सितम्बर को एक युवती ने सिरोही महिला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई की
आज से करीब 07 वर्ष पूर्व में स्कूल में पढ़ाई कर रही थी तब मोबीन खान अब्बासी, दिलावर खान ईलियास सिलावट वगैरा 7-8 मुसलमान जाति के लड़के मुझे हैरान व परेशान करने लगे मैं जहाँ भी जाती ये लोग मेरा पीछा करते तथा मेरा रास्ता रोककर जबरन मुझसे बात करने की कोशिश करते। मैं उक्त सभी लडकों से परेशान हो गई थी, मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकीया देकर मुझे डराते धमकाते व प्रताडित करते। उसके बाद मोबीन खान मुझे इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के लिए दबाव डालने लगा, मैंने उक्त सभी लडकों से डरकर मोबीन खान के साथ इंस्टाग्राम पर एड किया लेकीन मोबीनखान द्वारा मुझे लगातार परेशान करने के कारण मैने अपना इंस्टाग्राम एकाउण्ट बंद कर दिया, लेकीन उसके बाद भी उत्क्त लोगों ने मुझे अलग अलग तरीके से हैरान व परेशान किया व मोबीन खान मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास करने लगा।
आज से करीब 06 वर्ष पूर्व में पैदल अपने स्कूल जा रही थी, मैं जेल के पास पहुंची तब मोबीन खान अब्बासी, ईलियास सिलावट दोनो एक कार लेकर आए, उनके साथ एक व्यक्ति और था, जिसे मैं नहीं पहचानती। मोबीनखान व एक अन्य ने मेरा रास्ता रोककर मुझे पकटकर जबरन कार में डाला और मुझे लेकर कुछ दुरी पर एकान्त में लेकर गए।
मोबीन खान ने मुझे पकडकर चुम्बन लेने का प्रयास किया तथा मेरे विरोध के बावजुद जबरदस्ती फोटो खिंचे व मुझे छोड दिया। मुझे मोबीन खान अब्बासी, व ईलियास सिलावट ने धमकी दी कि तुने यह बात किसी को बताई तो तेरे फोटो वायरल कर देंगे तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। उनके द्वारा दी गई धमकीयों से मैं अत्यधिक डर गई तथा उक्त घटना की बात अपने घर वालों को नहीं बताई। उसके बाद मुझे ब्लेकमेल करने लगे, मुझे फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकीया देकर परेशान करने लगे। मैं उक्त लोगों से परेशान होकर उनके दवाब में आ गई, मैं अपने परिवार वालों को भी कुछ भी नहीं बता सकी। उसके बाद मोबीन खान मुझे मोबाईल पर बात करने हेतु भी दबाव डालता था, मुझे नहीं चाहते हुए भी उससे बात करनी पडती थी, उसके बाद मुझे ब्लेकमेल कर जहाँ भी बुलाता मुझे जाना पडता था। दिसम्बर, 2023 में मोबीनखान ने मुझे मिलने के लिए बस स्टेण्ड बुलाया तथा वहाँ से मुझे वह शिवगंज लेकर गया, शिवगंज में मुझे बन बाईट केफे में लेकर गया, वहाँ पर मुझे मोवीन खान ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे मैं कुछ बेहोश सी होने लगी तो वह मुझे कैफे के पास ही एक गेस्ट हाउस में लेकर गया तथा मेरे साथ गलत काम किया। मुझे तीन चार घंटे बाद होश आया तो मोबीन खान ने मुझे धमकी दी कि तेरी तो मैंने पूरी फिल्म बना दी है, अब तु कुछ भी नहीं कर सकती है, अब तू पूरी तरह से मेरी है। उसके बाद मोबीन खान ने लगातार मेरे साथ ज्यादती करता रहा। मुझे दो तीन बार अजमेर ले जाकर अपने धर्म के बारे में बढा चढ़ा कर मुझे अपना धर्म स्वीकार करने हेतु दवाब डालने लगा। मुझे दो तीन बार जबरन अजमेर दरगाह पर लेकर गया मेरा धर्म परिवर्तन कर मुझे मुस्लिम धर्म स्वीकार करवाने का प्रयास किया। दिनांक 23 अगस्त, 2025 को मोबीन खान मुझे अजमेर लेकर गया वहाँ पर एक गेस्ट हाउस में कमरा किराये पर लिया जहाँ मेरे साथ जबरन दो बार गलत काम (बलात्कार) मेरी इच्छा के विरूद्ध कर मेरा शोषण किया मुझे अजमेर दरगाह व तारागढ मजार पर ले जाकर रखा। मुस्लिम जाति की महिलाओं के कपडे लाकर दिए तथा पहनने के लिए कहा लेकीन मैने नहीं पहने उसके बाद 25 अगस्त, 2025 को वापस मुझे सिरोही लाकर छोडा। मुझ पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। मुझे अपने वश में करने के लिए ये लोग टोना टोटका भी मुझ पर करवाते थे।
मोबीन के दोस्त लादेन ने भी मुझे धर्म परिवर्तन करने हेतु काफी उकसाया है मुझे यह कहा कि मैने भी सिंधी जाति की लडकी को उठाया है तथा उसके साथ निकाह कर उसे मुस्लिम बनाया है। तु भी मुस्लिम बनकर रहेगी तो सुखी रहेगी। दिनांक 28.08.2025 को मोबीन खान ने मुझ पर जबरन उसके साथ निकाह करने के लिए दवाब बनाया मोबीन खान का दोस्त लादेन ने भी मोबीन खान के साथ निकाह करने हेतु मुझे मानसीक रूप से टार्चर किया। मोबीन खान व लादेन दोनों ने षडयंत्र कर मुझे घर अपनी मोटरसाईकल पर ले जाकर एक होटल पर छोड़ा। शिकायत में युवती ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा मुझे मानसीक तौर पर टार्चर करने के कारण मैं अत्यधिक दबाव में थी मेरे परिवार के लोगों ने मुझे तसल्ली देकर मुझसे पुछा तो मैने मेरे साथ हुई घटना की पुर्ण जानकारी अपने परिवार बालों को बताई जिस पर मेरे परिवार वाले मुझे घटना की रिपोर्ट देने थाने में लेकर आए है। उसने महिला थानाधिकारी से उक्त घटना का मुकदमा दर्ज करना फरमायें तथा दोषी व्यक्तियो को सख्त ने मचत सजा दिलाने की गुहार लगायी।
कार्यवाही पुलिस
महिला पुलिस थाना अधिकारी उनिपु संजना बेनिवाल थानाधिकारी ने मजमून रिपोर्ट से मामला जूर्म धारा 143, 354, 354डी, 366, 343, 506, 376(2) (एन) बीएनएसएस का पाया जाने से प्रकरण दर्ज कर तप्तीश जाब्ता शुरु की गई प्रकरण संख्या सीसीटीएनएस में दर्ज होने पर स्वतं जनीत होगे।
पुलिस उप अधीक्षक सिरोही मुकेश चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है और दो मुल्जिमान मोईन उर्फ लादेन पुत्र अरब अली व मोबीन खान उर्फ मोनू पुत्र इस्लामुद्दीन उर्फ असलम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने मोईन उर्फ लादेन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा तथा मोबीन खान उर्फ मोनू को दो दिन के लिये पुलिस अभिरक्षा में लिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button