सिरोही नगर के तालाब हुए लबालब,जर्जर मकान ढहा,

सिरोही(हरीश दवे)।

भारी बारिश की चेतावनी का असर सिरोही जिले में व्यापक पैमाने पर छा गया है व इंद्र देव की पूरी मेहरबानी में अधिकांश बांध लबालब हो कर ओवर फ्लो हो गए है ।
व जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा जल निकासी के अभाव में जल भराब भी हुआ।राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी व डॉक्टरों के बने आवास के बाहर भी जल भराब हो गया जिसका खामियाजा डॉक्टर्स व मरीजों को भुगतना पड़ा तथा अनेक स्थानों पे जर्जर बन्द पड़े मकान भी गिर गए।जिसमे राठौड़ लाइन का जर्जर मकान भी जल भराब के चलते जमींदोज हो गया।

नगर के लुप्त हो रहे व अतिक्रमणों के शिकार तालाब भी लबालब हो गए जिसमे कालकाजी का तालाब ओवर फ्लो हुआ जिसे देखने शहर की जनता उमड़ी व मानसरोवर व अखेलाव तालाब में खड़ी फसलें भी पानी मे डूब गई।
बारिश से किसानों व आम जन के चेहरे खिले हुए है।व क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया है।



संपादक भावेश आर्य