भाजपा सरकार शिलान्यास करके नही छोड़ने वाली उसका उद्घाटन भी भाजपा सरकार में होगा : राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी

सिरोही 8 सितम्बर।(हरीश दवे)।

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मीडिया से रूबरू होकर बताया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पानी, बिजली जैसी बढ़ी समस्या को लेकर दूर कई समझौते किए। जिससे पानी, बिजली की समस्या का आने वाले समय मे समाधान हो जाएगा। सोलर को लेकर बड़े बड़े कहीं समझौते हुए जिससे आने वाले समय में राजस्थान बिजली उत्पादन कर दूसरे राज्यों में देगा। उन्होंने बताया कि पिछली गहलोत सरकार मैं युवा परेशान था परीक्षा की तैयारी करता और परीक्षा देने के बाद में पेपर लीक हो जाते हैं जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में था उसको देखते हुए भजनलाल सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर लीक मामले में दोषियों को सजा दिलाने का काम किया। उन्होंने बताया कि भजनलाल सरकार में जितने भी परीक्षा हुई है कहीं पर भी पेपर लिख का मामला सामने नहीं आया है भजनलाल सरकार आने वाले समय में चार लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है वह पूरा करेगी।
चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों सांसद, विधायक, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक में दो बार के बजट घोषणाओं का आंकलन किया। जिसमें पता चला कि बजट घोषणा का लगभग लगभग 60% काम चालू हो चुका है सारी घोषणाएं पर काम चालू होता नजर आ रहा है। भाजपा सरकार शिलान्यास करके नही छोड़ने वाली उसका उद्घाटन भी भाजपा सरकार में होगा। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान में कहीं समझौते हुए जिससे प्रदेश में विकास व रोजगार बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान अतिवृष्टि के कारण तीन-तीन की छुट्टियों में सभी प्रभारी मंत्री को विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में किसानों व जनता के नुकसान का आकलन कर देने को कहा जिस पर सरकार जल्दी राहत पैकेज जारी करेगी।
वित्त आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य के वित्त आयोग ने एक महीने में अपनी अंतिम रिपोर्ट राज्यपाल को दी है वो विधानसभा में जाएगी और जो पंचायत व निकायों के पैसा अप्रैल से रुका हैओ वो जल्द मिलना चालू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान क्राइम के मामले में नंबर वन था आज क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट देखें तो दो साल में भाजपा सरकार में क्राइम के आंकड़े कम हुए है।
चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उपमुख्यमंत्री को नकारा निक्कमा कहा था जब तक रगड़ाई नहीं करेंगे तब तक काम नहीं करेंगे आज उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि ऐसी कल्पना नहीं की थी पहली बार विधायक बना व राजस्थान का मुख्यमंत्री बना। आगे स्वस्थ शासन देने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेत्री तारा भंडारी, जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व विधायक जागसीराम कोली, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़, रामलाल रनोरा,हरीश दवे भाजपा जिला मीडिया रोहित खत्री मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य