दीपावली पर्व के दौरान शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री क्रय–विक्रय की विशेष निगरानी वीसी अयोजित

सिरोही(हरीश दवे)।

दीपावली पर्व के दौरान शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री क्रय–विक्रय की विशेष निगरानी हेतु खाद्य सुरक्षा के राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ शुभ्रा सिंह ने वीसी में बताया कि दीपावली पर्व के दौरान आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्ता खाद्य सामग्री मिले। किसी भी प्रकार से कमी नही रहे इसी को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी निगरानी रखे साथ ही सैंपल भी लेवें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत यह कार्यवाही की जाएगी। मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वीसी में डीपीसी जिला औषधि भंडार डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य



