ब्रेकिंग न्यूज़

चोरियां खोलने की मांग करना भाजपा सरकार के राज में अपराध है – संयमलोढा

संयम लोढा ने शिवगंज मंडलों की बैठक ली

शिवगंज(हरीश दवे)।


पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि पंचायत समिति, जिला परिषद, जयपुर और नई दिल्ली में सभी जगह भाजपा सरकार होने के बाद भी आमजन की समस्या का कोई ध्यान नही है, आमजन अपने हक के लिए सडको पर उतर रहा है। सिरोही के मनोरा में चोरी हुई चोरी खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण बुर्जुगो पर पुलिस लाठियां बरसा रही है, चोरियां खोलने की मांग करना भाजपा सरकार के राज में अपराध है। सिरोही की पुलिस चोरियां व लूट खोलने के बजाय बजरी के ट्रेक्टर कहां जा रहे हे, ट्रक में पेट्रोल कहां चोरी है, डोडा, अफीम कहां बिक रहा है सिर्फ इसका ध्यान रखना है जहां से दो रूपये की कमाई हो, जनता के हित से कोई सरोकार नही है। लोढा अरठवाडा मंडल, कैलाशनगर मंडल, पालड़ीएम मंडल, पोसालिया मंडल, बड़गांव मंडलो की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि हम सभी लोगो को समझने की जरूरत है, सोने का भाव आज आसमान छूं रहा है। 65 साल बाद 2014 में भारत पर 55 लाख करोड का कर्जा था और अब 11 साल में 200 लाख करोड के बाहर है। बाप दादाओं के बने हुए एयरपोर्ट, इंशोरेंस कम्पनी, रेलवे स्टेशन बेचने का काम सिर्फ भाजपा सरकार कर रही है। खाद्य व बीज के लिए किसानों को संघर्ष करना पड रहा है, ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना पड रहा है लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नही है। बिजली की समस्या आज सिरोही के हरेक गांव में है, अधिकारी को फोन करते है तो जनता को कोई जवाब नही देते, हर विभाग में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। भारत को पीओके पर तिरंगा फैलाने का अच्छा अवसर मिला था लेकिन हमारे देश के निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ले रहे है, और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी पुष्टि भी कर रहे है। हमारे देश की सीमा में आतंवादी इतनी सुरक्षा के बाद घुस जाते है और निर्दोष लोगो को मारकर चले जाते है और सरकार कुछ नही करती। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सिर्फ भाजपा ने देश की जनता को गुमराह किया है। हमारे देश के युवाओं को अमेरिका में बेडियों से जकडकर भेजा जाता है और केन्द्र की मोदी सरकार कुछ भी नही कर चुप्पी साधकर बैठी जाती है।

लोढा ने कहां कि हार जीत होती रहती है, लेकिन आपको हिम्मत नही हारनी चाहिए, जब तक यह शरीर चल रहा है मैं आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। आपने राज दिया है और उसी राज का उपयोग आपके लिए ही न हो तो ऐसा राज किस काम का। कोई भी समस्या हो, आप खडे रहो मैं आउंगा, लेकिन आपको अपने हक की लडाई के लिए आगे आना पडेगा, ऐसे घर बैठे कोई लडाई नही लडी जा सकती।

प्रदेश समन्वयक एडवोकेट अश्विनी कुमार ने कहां कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले गरीब जनता का ध्यान रखा था। पेंशन से लेकर हरेक सुविधा मुहैया करवायी थी। कोरोनो जैसी गम्भीर महामारी आने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने अपना अच्छा प्रबंधकर पूरे भारत में एक अलग स्थान बनाया था। प्रत्येक योजना ऐसी शुरू की थी जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा था। आज राहुल गांधी सडको पर उतर कर जनता की समस्या से सीधे रूबरू हो रहे है और एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री को करोडो रूपये जनता के खर्च कर विदेश यात्रा करने से फुर्सत नही मिल रही है। भाजपा सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढावा दिया और जनता की आवाज को दबाने को दबाने का काम किया है।

ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, पीसीसी सदस्य हरीश राठौर, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेमलता शर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेणुलता, अरठवाड़ा मंडल अध्यक्ष पुरणसिंह, कैलाशनगर मंडल अध्यक्ष तेजाराम मीना, पालडी मंडल अध्यक्ष पन्नाराम, पोसालीया मंडल अध्यक्ष नारायण रावल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीना, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंपालाल, पूर्व प्रधान अचला राम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, महासचिव राजेन्द्र रावल, पूर्व उप प्रधान मगन मीना, ओबाराम, मोती सिंह, मानसिंह राव, सरपंच छैलसिंह, जिला परिषद सदस्य रतन देवासी, सरपंच चम्पालाल, मदन माली, नारायण लाल, संतोष हरिजन, तेजराज पुरोहित, लसाराम, करणसिंह, देशाराम सुथार, चौपाराम, चेनाराम, नरेंद्र सिंह, गमनाराम, हडमत सिंह, गेनाराम, नरपत, गोविंद, मगनलाल, सुरेश मीना, ईश्वर सिंह, गणेशराम, मोहनलाल, प्रवीण राजपुरोहित, नारायण गिरी, रतन देवासी, प्रभुराम, पुखराज कुम्हार, जितेंद्र माली, लादूराम पुरोहित, श्रवण सिंह, चौपाराम चौधरी, ईश्वर सिंह, मोटाराम देवासी, बाबूलाल मेघवाल, वेलाराम मेघवाल, नारायण पुरोहित, थावराराम, प्रकाश देवासी, कुंदन सिंह, कुयाराम, जीवनाथ, मोहन बोराना, मंगल मीना, ईश्वरसिंह, ठाकरी राम, जीवाराम सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button