रोडवेज बस सेवाओ के सुधार की विभिन्न मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा,

भाजपा नेता जबर सिंह का पलट वार भाजपा राज में 37 बस बन्द,
दिल्ली/सिरोही(हरीश दवे) ।

नई दिल्ली राजस्थान हाउस में भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा से मुलाकात कर पिछले कांग्रेस शासन के दौरान हुई रोडवेज सेवाओं की बदहाली और जिले की परिवहन सेवाओं में सुधार को लेकर चर्चा करने के साथ ही परिवहन सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर पत्र सोपा।पत्र में बताया कि पिछले 5 साल तक प्रदेश में रही कांग्रेस की नाकारा और निकम्मी सरकार के कारण रोडवेज सेवाएं बदहाल स्थिति में पहुंच गई है खासकर सिरोही जिले की परिवहन सेवाएं 5 साल के शासन के दौरान वेंटिलेटर पर पहुंचा दी गई। प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इस संबंध में धनराशि स्वीकृत की गई लेकिन ठेकेदार पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत नहीं होने के कारण ठेकेदार बेहद धीमी गति से काम कर रहा है ऐसी स्थिति में रोडवेज बस स्टैंड के अंदर सड़क नहीं होने से और रोडवेज बस स्टैंड की जर्जर स्थिति के कारण आसपास के दुकानदारों और यहां आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में आदरणीय उपमुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि ठेकेदार को पाबंद कर कार्य को युद्ध स्तर पर चलाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।चर्चा के दौरान दूसरी महत्वपूर्ण मांग प्रवासियों के लिए उठाई गई जिसमें सिरोही जिला मुख्यालय से सूरत और कल्याण के लिए दो एक्सप्रेस बस और दो ऐसी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया उपमुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि सिरोही जिले से बड़ी तादाद में प्रवासी अहमदाबाद और सूरत एवं कल्याण में निवास करते हैं लेकिन सूरत के लिए पर्याप्त बस सेवाएं न होने की स्थिति में प्रवासी बंधुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें मजबूरन निजी बस सेवाओं में ऊंची दरो पर टिकट खरीद कर यात्रा करनी पड़ती है। अतः जल्द से जल्द सिरोही-सूरत–कल्याण के लिए दो एक्सप्रेस व दो एसी बस सेवा शुरू की जाए। सिरोही सांचौर, सिरोही-जालोर व सिरोही- उदयपुर बसें बढाई जाए। सिरोही व जालौर जिलों का एक ही लोकसभा क्षेत्र होने और लोगों की दोनों जिलों के बीच शिक्षा रोजगार व आपसी रिश्तेदारी होने के कारण बड़ी तादाद में दोनों जिलों के बीच लोगों की आवाजाही रहती है जिनमें से अधिकतर अल्प आय वर्ग के लोग हैं जो की रोडवेज बस से ही यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं। सिरोही से उदयपुर के लिए बड़ी तादाद में लोग मेडिकल सुविधाओं और शिक्षा के लिए आवाजाही करते हैं इसलिए डिप्टी सीएम साहब से आग्रह किया गया कि सिरोही से सांचौर सिरोही से जालौर और सिरोही से उदयपुर के बीच नियमित बस सेवाओं की सुविधा और फेरे बढ़ाई जाए।
रोडवेज के नए बेड़े में से 20 बसे सिरोही व आबूरोड आगार को आवंटित की जाए। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश को मिले नए बस वीडियो में से 20 बसे आबू रोड व सिरोही अगर को आवंटित की जाए जिससे एक्सप्रेस और लोकल बस सेवाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी और दोनों अगर सुचारू रूप से जनहित में परिवहन सेवाओं को प्रदान कर सकेंगे।
महोदय, जिले में अल्य आय वर्ग व प्रवासियों की बड़ी तादात के कारण जिलेवासियों की रोडवेज पर बड़ी निर्भरता है। कृपया जनहित में उक्त मांगों पर सद्भावनापूर्वक विचार कर जिलेवालियों को राहत सुख प्रदान करे।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,जितेंद्र पुरोहित,इंदरसिंह मकवाना,शांतिलाल माली उपस्थित थे।
सॉसल मीडिया में यह समाचार प्रसारित होने पर भाजपा नेता जबरसिह चौहान ने मण्डल अध्यक्ष के ज्ञापन पर सॉसल मीडिया में तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलट वार किया कि मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में जालोर,भीनमाल,नाकोड़ा,आशापुरा समेत करीब 37 यात्री बसे बन्द हुई।

संपादक भावेश आर्य