फॉर्च्यून 500 कंपनी डीआईए वारी,सिरोही जिले में ग्रीन एनर्जी व सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो : जयंती माली

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला मुख्यालय पर बाबा रामदेव सोलर पॉवर सिरोही के एमडी जगदीश माली ने होली के जीवंत रंगों के साथ जिले वासियो को शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर करते हुए बताया की हम वारी एनर्जीज में आपको और आपके प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बैंकेबिलिटी रेटिंग “ए” में वारी सोलर पावर को भारत की पहली और एकमात्र कंपनी बताते हुए कहा कि Q4 24 के लिए PV मॉड्यूल टेक बैंकेबिलिटी असेसमेंट में एक प्रभावशाली ‘ए’ श्रेणी की रेटिंग वारी ने हासिल की। यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर दुनिया भर के ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले और विश्वसनीय सौर मॉड्यूल देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह उपलब्धि हमारी कठोर गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं, मजबूत विनिर्माण क्षमताओं और वित्तीय स्थिरता को दर्शाती है।
उन्होंने बताया की 40 MWhr बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपनी पहली बैटरी एनर्जी स्टोरेज EPC परियोजना के साथ अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है! हम 40 MWhr बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व और खुशी से भरे हुए हैं। इन परियोजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) आधारित लिक्विड-कूल्ड कंटेनराइज्ड BESS समाधानों का उपयोग करेगी। यह मील का पत्थर एक स्वच्छ, संधारणीय भविष्य के लिए हाइब्रिड ऊर्जा समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।
सेल उत्पादन की शुरुआत
वारी ने गुजरात के चिखली में अपने अत्याधुनिक 5.4 GW सौर सेल विनिर्माण सुविधा में परीक्षण उत्पादन शुरू किया। यह मील का पत्थर भारत की अक्षय ऊर्जा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की ओर यात्रा में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जो नवाचार, स्थिरता, आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण और बड़े पैमाने पर विनिर्माण में नए मानक स्थापित करता है।
इस होली पर बाबा रामदेव वारी सोलर पॉवर पर ग्रीन एनर्जी व सोलर पॉवर लगाने वाले दर्जनो जन ने बुकिंग करवाई है।हमारे यहाँ1 किलो वाट से अनलिमिटेड वाट विक्रय किया जाता है।
बैंकिंग ऋण सुविधा , बेहतर सर्विस सेंटर उपलब्ध है।तथा 78 हजार की सब्सिडी भी केंद्र सरकार देती है।
उन्होंने कहा की अपनी छत पे हम सौर ऊर्जा का उत्पादन कर बिजली में आत्म निर्भर बन सकते है।

संपादक भावेश आर्य