ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर में पहली बार — नए आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी का आगाज़ 13 को

जयपुर, 12 अक्टूबर(हरीश दवे) ।

देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर राजधानी जयपुर में 13 अक्टूबर से एक भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

इस विशेष दिन यानी 13 अक्टूबर को प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही होगा, जबकि 14 से 18 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन व हितधारक बिना आमंत्रण पत्र के इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी रोचक व शिक्षाप्रद ढंग से प्राप्त करें।

प्रदर्शनी में सूचनात्मक प्रदर्शितियाँ, प्रतियोगिताएँ, सेल्फी पॉइंट्स और फ़ूड स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह आयोजन न केवल कानून की समझ को जन-जन तक पहुँचाएगा, बल्कि ‘नए भारत के नए कानून’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button