ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ा जन सैलाब,किफायती दाम में हो रही खरीददारी,बच्चे उठा रहे झूलो का का आनन्द,


सिरोही(हरीश दवे)।

दीपावली की छुट्टियों के साथ प्रवासियों के भी अपनी माटी जन्म भूमि में आने की शुरुआत हो चुकी है।जिसका परिणाम है की सर के एम विद्यालय में चल रहे राजस्थान मेगा टेड व्यापार मेले में धूम मची हुई है।जिसमे रात्रि में मेला परवान चढ़ रहा है।व नगर वासी व आस पास के गावो से खरीददारी को जन साधारण की भीड़ उमड़ पड़ी है।


व्यापार मेले का प्रमुख आकर्षण एक ही छत के नीचे लगे विभिन्न स्टालों में कपड़े,महिला परिधान,ग्रह उपयोगी,वस्तुये, आयुर्वेदिक चूर्ण,मुरब्बे,होजियरी, किचेन वेयर में किफायती वस्तुओं की दिवाली की जम कर खरीददारी हो रही है।
जिसमे छोटे बच्चे मनोरजंन के साधन, बोटिंग,मिकी माउस,वंडर कार व झूलो का आनन्द ले रहे है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button