ब्रेकिंग न्यूज़

सजने लगे बाजार, दीपोत्सव के स्वागत में शहर हुआ गुलजार,राज्य मंत्री देवासी की फटकार के बाद नगर के सुधर रहे हालात,बेसहारा पशु व सफाई अव्यवस्था के नही सुधरे हालात,


सिरोही 28 अक्टूबर (हरीश दवे) ।

विक्रम संवत 2081 की विदाई व दीपोत्सव पर्व व नववर्ष 2082 के स्वागत की तैयारियों में आम जन डूब गया है। घरों में रंग रोगन के बाद प्रतिष्ठान रंग बिरंगी रोशनियों में जगमगा उठे है।
सिरोही नगर परिषद प्रशासन ने भी शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहो, उद्यान व सरकारी इमारतों पर रंग बिरंगी रोशनी से पूरे शहर को सजा दिया है।


राज्यमंत्री व जिला कलेक्टर के सख्त निर्देशो के बाद रुडीपी के अधिकारी मनीष अरोड़ा, एलएनटी के एक्सईएन विनोद कुमार सोलंकी, आशीष सिंह, अनिल गुप्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद पैलेस रोड व जनप्रतिनिधियो की बताई सभी खड्डों वाली सड़को को दुरस्त कर दिया है।


आयुक्त नगर परिषद ने राज्य मंत्री के निर्देशों पर अमल करते नगर परिषद के वार्ड मोहल्लों में मोनिटरिंग रखी है व व्यापारियों के साथ पुलिस उप अधीक्षक के साथ बैठक लेकर भी शहर की भीड़ भाड़ व बाजार के अस्थाई अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर अंकुश नही लगाया जिसका परिणाम है की बद्रीनारायण मन्दिर से राजमाता धर्मशाला, सरजावाव रोड, पूरे सदर बाजार, खण्डेलवाल मंदिर, छोटी मस्जिद के बाहर जबरदस्त ट्राफिक जाम में आम जन को खरीददारी व आवागमन में भारी दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


नगर के बाजार में कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाई, होजियरी, व किचन वेयर की दुकानों में दिवाली की खरीदी हो रही है।
सिटी के ऑटोमोबाइल व टीवी व ज्वेलर्स की दुकानों में धन तेरस व दिवाली की खरीदी के लिए अग्रिम बुकिंग हो रही है। जिसमे ग्राहक शुभ मुहूर्त में खरीददारी करेंगे।


अगर जिला प्रशासन व नगर परिषद व यातायात पुलिस ने सामूहिक रूप से धनतेरस व दिवाली के मौके पर बाजार की भीड़भाड़ को नियंत्रित कर सुगम पार्किंग व्यवस्था नही की तो नगरवासी व बाहर से आने वाली जनता को दिक्कत होगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button