ब्रेकिंग न्यूज़

GSRTC की, सूरत सिरोही सियाणा न्यू बस आरम्भ आज से

सूरत

जीएसआरटीसी  की, सूरत सिरोही सियाणा न्यू बस आरम्भ आज से जिसका सुभारम्भ सूरत विधायक श्री मनुभाई द्वारा रिबिन काटकर किया गया। जिसमें काफी संख्या में सिरोही जालौर के मारवाडी प्रवासी उफस्थित थे, ओर बस का सुभारम्भ करने पर प्रवासियों द्वारा आभार प्रगट किया गया, ओर विधायक का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस बस कि मांग लम्बे समय से की जारही थी, बस के सम्बंध में सिरोही डिपो से जो 30,वषों से सिरोही-सूरत बस का संचालन हो रहा था, मगर उफ्त बस सिरोही डिपो द्वारा बन्द किया गया है।
सिरोही प्रवासी सुरेन्द्र रावल ने सिरोही-सूरत बस की मांग क्षेत्रय विधायक एव सांसद से कई बार मांग की गई थी, जो मांग पूरी नही हो सकी आज उस मांग को GSRTC ने पूरी की।

संपादक भावेश आर्य 

Related Articles

Back to top button