ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद सिरोही की साधारण बैठक में शिरकत कर क्या सांसद व विधायक सुधारेंगे मुख्यालय के हालात, सिरोही नगर परिषद की साधारण बेठक मंगलवार 30 जुलाई को, अंतिम कार्यकाल में बोर्ड के एजेंडे में 10 बिंदु,

सिरोही(हरीश दवे)।


नगर परिषद सिरोही बोर्ड की साधारण बैठक 30 (मंगलवार) को दोपहर 03.00 बजे नगर परिषद सिरोही के सभाकक्ष में महेन्द्र कुमार मेवाड़ा, सभापति की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
आयुक्त नगर परिषद सिरोही ने नगर परिषद के सभी पार्षद गणो को बैठक सूचना व एजेंडा जारी कर सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया जिसमें विचारणीय बिन्दुओ में
राजीव नगर आवासीय योजना के क्रियान्वयन व
सार्दुलपुरा आवासीय योजना में आवंटियों को पट्टा जारी करने एवं कब्जा सौंपने के संबंध में,भूमि आवंटन मुद्दों ,
सीवरेज एवं जलापूर्ति परियोजना ,
नगर परिषद द्वारा स्थापित नलकूपों एवं हैण्डपम्पों के रख-रखाव एवं जलापूर्ति,
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई कार्यों के अनुमोदन के संबंध में तथा
वार्षिक कार्यों की अवधि 4 माह बढ़ाने के अलावा
नगर परिषद कर्मचारियों के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की पुष्टि के संबंध में व
टेंट फर्नीचर सामग्री कार्य की स्वीकृति का प्रमाण पत्र तथा श्रम आपूर्ति कार्य की स्वीकृति के संबंध के बिंदुओं पर चर्चा व विचार विमर्श होगा। नगर परिषद बोर्ड की साधारण बेठक की सूचना सांसद लुम्बाराम चौधरी व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को भी दी। गौर तलब है जिला मुख्यालय की नगर परिषद में गत कोंग्रेस सरकार में अभूतपूर्व विकास कार्य भी हुए व जम कर भरस्टाचार के आरोप भी गूंजे पर मैच फिक्सिंग बोर्ड में भाजपा पार्षदो में बोर्ड की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद नही हुई व सिरोही नगर की सड़क,चौराहों व मुख्य मार्गो व बिलानाम भूमि हड़पने के उधोग में नगर परिषद क्षेत्र में नियमो के विपरीत अनाधिकृत निर्माण कार्य व आवासीय शुल्क अदा कर बड़े बड़े बहुमंजिला भवन लाखो के परिषद के राजस्व कोष को चुना लगा के निर्मित हुए व भाजपा सरकार बनने के बाद अवैध निर्माणों में सक्षम आयुक्त व आर आई के अभाव व संविदा राज में जम कर उछाल आया।। आज जिला मुख्यालय की जनता पूरी सिटी में अवेद्ध अतिक्रमन व आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है।कोन्ग्रेस बोर्ड ने नगर परिषद का कांजी हाउस उजाड़ कर ऐतिहासिक अर्बुदा गोशाला का एमोयु कर अर्बुदा गोशाला व डेरी फॉर्म्स को भी उजाड़ दिया।तथा प्रशाषन शहरों के संग अभियान में नालों,कालकाजी व शार्दुलपुरा व अनेक स्थानों पे पट्टो में फर्जी वाड़ा रचा। अब डबल इंजन की सरकार में प्रदेश की भाजपा सरकार के विकसित राजस्थान व केंद्र सरकार के विकसित भारत की योजनाएं क्रियान्वित कर बोर्ड मीटिंग में सांसद व विधायक नगर परिषद में सुशाशन की नींव रख कोन्ग्रेस बोर्ड के कार्यकाल की समीक्षा कर अवेद्ध निर्माण व परिषद के राजस्व चोरों से राजस्व वसूली का टारगेट आयुक्त को देकर सिरोही नगर परिषद को कंगाली से उबार राजीब नगर व शार्दुलपुरा की धांधलियों की जांच करवा।नगर परिषद में कोंग्रेस बोर्ड के लगाए बोरिंगों में अवेद्ध दोहन से डिस्कोम के बकाया बिल को नही भरने पर बिजली विभाग की गत महीनों रोड लाइट बिजली कटौती व ठेकेदार व टेंट ठेकों व सफाई ठेकों व विकास के नाम अब सिरोही की जनता के हितों पे कुठाराघात न हो व प्रदेश की राज्य सरकार की नगरीय विकास की अवधारणा डबल इंजन की सरकार में पूरी कर सांसद व विधायक विकसित सिरोही की आधार शिला रखेंगे इस पर अब जनता की नजर है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button