योजनाओं के क्यु आर कोड पोस्टर का हुआ विमोचन

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न विभागीय फ्लैगशिप योजना के क्यु आर कोड पैम्पलेट का विमोचन जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विभाग की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ के आनलाईन मोबाईल एपलीकेशन एवं क्युआर कोड का विमोचन किया गया। जिसके माध्यम से आवेदन कर्ता नवीन आवेदन के साथ-साथ अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते है एवं पात्रता संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। योजनाओं में मुख्यतः पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही आवेदन के भुगतान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। क्यूआर कोड पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, उपखंड अधिकारी गौरव रविन्द्र सालुखे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वेणू गोपाल एवं परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य