संभागीय आयुक्त ने ली संभाग के आला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक, दिए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश

पाली(हरीश दवे) ।

वर्तमान में वर्षा के मौसम में मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति, रोकथाम एंव नियंत्रण को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई तैयारियों को लेकर सोमवार को पाली के संभागीय आयुक्त कार्यालय में सम्भागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति, रोकथाम एंव नियंत्रण तथा बाढ़ की स्थिति में आवश्यक चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त ने इन विभागीय अधिकारियों से बैठक में जिले वार मौसमी बीमारियों एंव बाढ सम्भावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की तैयारियो कि प्रगति रिपोर्ट जानी तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त ने संभाग में मौसमी बीमारियों यथा – डेगूं, स्क्रब टाइफस, स्वाईन फ्लू, चिकनगुनिया, मलेरिया पी.वी. मलेरिया पी.एफ. फोगिंग स्प्रे, एन्टीलार्वल गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में समीक्षा की गई। संभाग के चारों जिलों के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि पाली संभाग में डेंगू की स्थिति नियन्त्रण में है। स्वाईन फ्लू एवं चिकनगुनिया की स्थिति संभाग में नियन्त्रित है। फिर भी चिकित्सा अधिकारियेां को सतर्कता बरतने के निर्देश प्रदान किये गये। मलेरिया पी.वी. एवं मलेरिया पी.एफ.की स्थिति संभाग में नियन्त्रित है। मलेरिया केस के नियन्त्रण हेतु ब्लड स्लाईड ली जाकर उनकी जाॅंच करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। संभाग में फोगिंग कार्य नगरक निगम/नगर परिषद/ग्राम पंचायतों द्वारा करवाया जाता है, जिसकी माॅनिटरिंग चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही है। संभागीय आयुक्त ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को जहाॅं मलेरिया एवं डेंगू पाॅजिटिव केस पाये जाते है उनमें समय-समय पर फेागिंग स्पे्र करवाये जाने के निर्देश दिये एवं साथ में अक्रियाशील फोगिंग स्पे्र मशीनों को तुरन्त ठीक करवाई जावे ताकि भविष्य में उक्त कार्य प्रभावित नहीं हो। एन्टीलार्वल गतिविधियां संभाग में नियमित रूप से करवाई जा रही है एवं सर्वे डोर-टू-डोर किये जाने के निर्देश दिये गये तथा जिस घर में बुखार का मरीज मिलता है उसकी तुरन्त ब्लड स्लाईड ली जाकर पाॅजेटिव केस आने पर उनका पर्याप्त उपचार किया जावे। आस-पास के घरों में फोगिंग कार्य किया जावे तथा सर्वे के दौरान ही टंकी/कूलरो को खाली करवाया जावे तथा टेमीफोस डलवा दिया जावे जिन क्षेत्रों में पानी ईकट्ठा होता है वहाॅं एमएलओ डलावाया जावे।
संभागीय आयुक्त ने समस्त चिकित्सा अधिकारियेां को अपने अपने क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के होर्डिग्स/पोस्टर लगवाकर एवं पेम्पलेट वितरण कर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये जाने के निर्देश दिये गये। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जनता को स्वच्छता एवं मौसमी बामारियों से बचाव संबंधी जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये गये। आने वाली वर्षा ऋ़तु में बाढ राहत प्रबन्धन के तहत पाली संभाग में बाढ राहत बाबत् टीमों का गठन किया जावें तथा बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा टीम अविलम्ब पहुंचाकर चिकित्सा संबंधी उपचार करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने चारों जिलो के चिकित्सा अधिकारियों को आने वाले बाढ राहत प्रबन्ध के लिए नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे निरन्तर चालू रखने के निर्देश प्रदान किये गये।इस अवसर पर पाली के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भवानी सिंह पंवार, चिकित्सा विभाग जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट, पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल, सिरोही सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, जालोर सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती, सांचौर के एडिशनल सीएमएचओ विरेंद्र हिमतानी, सिरोही पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा, जालोर पीएमओ डॉ पूनम टांक, सांचौर पीएमओ डॉ मनोज कुमार, सोजत पीएमओ डॉ राजेश गुप्ता, बाली पीएमओ डॉ भरत टेलर, शिवगंज के उप नियंत्रक डॉ मानक जैन, बांगड़ अस्पताल पाली से मौसमी बीमारी के नोडल अधिकारी डॉ विकास गहलोत आदि उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य