ब्रेकिंग न्यूज़

देवासी समाज ने लुंबाराम चौधरी को समर्थन देकर विजय बनाने का संकल्प लिया।


देवासी समाज का स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चेलाराम देवासी ने कांग्रेस छोड़कर की बीजेपी जॉइन की।

सिरोही(हरीश दवे)।


सिरोही शहर के सारणेश्वर महादेव मंदिर के रबारी समाज धर्मशाला में जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें देवासी समाज ने लुंबाराम चौधरी को समर्थन देकर विजय बनाने का संकल्प लिया।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहां राष्ट्रहित में भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देवासी समाज को बहुत दिया। भाजपा में देवासी समाज को मान सम्मान मिला। मुझे मंत्री बनाया। भाजपा ने देवासी समाज के लिए पशुपालन बोर्ड का गठन किया। उन्होंने कहा कि सिरोही विधानसभा में ऐतिहासिक जीत में लुम्बाराम चौधरी की अहम भूमिका रही है अब हम सब की जिम्मेदारी है सिरोही विधानसभा से एक लाख मतों से बढ़त दिल कर भेजे।
लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि देवासी समाज का सहयोग हमेशा से भाजपा को मिला है भाजपा पार्टी राष्ट्र निर्माण की पार्टी है इसमें आप सब का सहयोग मिलेगा तो जालौर सिरोही लोकसभा से भाजपा ऐतिहासिक हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि मैं देवासी समाज के सुख दुख का साथी हूं और आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा।
देवासी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान पिंडवाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चेलाराम देवासी ने आज कांग्रेस सोड भाजपा का दामन थामा।बुधवार को सारणेश्वर महादेव मंदिर में देवासी समाज छात्रावास मे देवासी समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के हजारो समाज बंधुओ ने एक साथ सारणेश्वर महादेव के उद्घोष के साथ भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया एवं कहां की 26 तारीख को लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को वोट देकर दिल्ली भेजेंगे। इस दौरान
कुपाराम देवासी, प्रेमाराम देवासी, खिमाराम देवासी, मोटाराम देवासी, गोकुल देवासी, निबाराम देवासी, कसनाराम देवासी, रूपाराम देवासी, कलाराम देवासी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button