ब्रेकिंग न्यूज़

आपके हर सुख-दुख का साथी बनूंगा, जालोर-सिरोही को तरक्की की ओर ले जाऊंगा: वैभव गहलोत

प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र में किया जनसंपर्क

सिरोही(हरीश दवे) ।

जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बुधवार को पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान आमजन ने वैभव का फूल मालाओं से स्वागत किया। युवाओं ने वैभव के साथ सेल्फी भी ली। वैभव ने जनसम्पर्क के दौरान पिंडवाड़ा-आबू क्षेत्र के गांव उपलागढ़ में लोक देवता भाखर बाबा मन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणजन भी वैभव से मिलकर उत्साहित दिखे और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह उनके सुख दुःख में बनेंगे, क्षेत्र की समस्याओं को हल कराएंगे और जालोर, सिरोही, सांचौर जिलों को तरक्की की ओर ले जाकर यहां के लोगों का जीवन खुशहाल बनाएंगे। वैभव ने जायदरा में गणगौर मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यहां ढोल बजाकर नाचते नजर आए। वैभव गांव उपला खेजड़ा में पूर्व सरपंच शकराराम के घर पहुँचे और उनके दिवंगत बेटे की तस्वीर पर नमन कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

26 अप्रैल के दिन कांग्रेस को वोट देने की अपील की
वैभव ने कहा कि भाजपा सांसद 15 वर्षों में केवल तब आए जब उन्हें वोटों की जरूरत थी। पिछले 20 वर्षों से भाजपा के सांसद इस क्षेत्र की उपेक्षा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए जो उनका साथ निभा सकें, उनके लिए काम कर सकें और जो केवल केंद्र सरकार की कठपुतली न बनें। उन्होंने कहा कि कहा कि यह चुनाव गरीब, पिछड़े, आदिवासियों, महिलाओं, बुजुर्गों, नौजवानों को उनका हक दिलाने का चुनाव है। प्रवासियों को न्याय दिलवाने का चुनाव है। माही नदी से पानी लाने, ट्रेन चलवाने का चुनाव है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र बचाना जनता का कर्तव्य है और इसलिए 26 अप्रैल के दिन कांग्रेस को चुनकर जालोर-सिराेही की तरक्की की राह बनाएं। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लीलाराम गरासिया, पुखराज गहलोत, नारायण सिंह, हकमाराम सहित ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन मौजूद थे l

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button