शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर सतरंगी सप्ताह का आयोजन

पोसालिया ( रिपोर्टर जगदीश कुमार )।

मतदान दिवस से पूर्व मतदाताओ को जागरूक करने हेतु 17 फ़रवरी को सतरंगी सप्ताह के रूप में मनाया गया मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस इसकी की थीम लोक नृत्यध्लोक गायन के तहत ग्राम पंचायत पोसालिया के आजाद चौक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय सतरंगी सप्ताह स्वीप कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीणों ने डेमोक्रेटिक वॉल पर हस्ताक्षर किये
सरकारी कर्मचारी को शत प्रतिशत् मतदान करने हेतु कार्यकम का आयोजन जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीे उपस्थित रहे। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्वेश्य से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत शत-प्रतिशत् मतदान कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने, महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढाने एवं 18+ से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए सभी कार्मिको को मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने, मतदाताओ को मतदान करने हेतु अधिक से अधिक संख्या मे प्रेरित करने ,दिव्यांग एवं एवं वृद्व मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा नविन सुविधा के तहत मतदान दल द्वारा घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करने आदि की जानकारी दी गई । सभी कार्मिको को मतदान करने की शपथ दिलवायी गई।


संपादक भावेश आर्य