भाजपा जालोर लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित,लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटे भाजपा की झोली में होगी –विजया राहटकर
भीनमाल(हरीशदवे)।

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र जालोर सिरोही के प्रबंधन समिति की बैठक भीनमाल के माली समाज धर्मशाला में राष्ट्रीय मंत्री एवम राजस्थान सहप्रभारी श्रीमती विजया राहटकर के अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में प्रबंधन समिति के विभिन्न कार्यों की संयोजको से समीक्षा की गई ।बैठक में लोकसभा चुनाव में पूरे देश में 400 सीटों से अधिक और राजस्थान में तीसरी बार लगातार लोकसभा की सभी 25 सीट जीतने का लक्ष्य बनाकर नीतियों पर क्रियान्वयन करने पर चर्चा हुई।
विजया राहटकर ने बताया कि देश में भाजपा के 400 से अधिक सीटों पर विजय होकर पुनः सरकार बनाएंगे ।शक्ति केंद्र एवम बूथ पर प्रत्येक पदाधिकारी एवम जनप्रतिनिधि को प्रवास के लिए कहा एवम् आने वाले 4 दिनों में प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ पर 200 लोगो की बैठक का कहा,बैठक में अभी तक हुए चुनावी प्रचार को लेकर हुए कार्य के बारे में जानकारी ली ।
राहटकर ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को
लाभार्तियो से मिलना है एवम संपर्क कर सरल एप पर फोटो अपलोड करना हे।सभी मोर्चा वालो को प्रत्येक मंडल स्तर पर चौपाल करनी हे उसकी पूरी जानकारी लोकसभा कार्यालय पर
भी देनी है।सभी मोर्चों के पदाधिकारी को कार्यक्रम कर उनके फोटो सरल एप पर लगाना है एवम नमो एप पर भी डाउनलोड करवानी हे।सभी पधाधिकारियो को अधिक से अधिक माइक्रो डोनेशन करवाना है।
राहटकर ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि हमे सबसे बड़े मार्जिन पर यह सीट जितनी हे हमने पार्टी के एक आम कार्यकर्ता को चुनाव लडने का मोका दिया हे,सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकता को भी सम्मान दिया जाता है ।हमारी पार्टी एक आम कार्यकर्ता की पार्टी हे,एक तरफ एक राजकुमार चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ एक आम कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है,एक तरफ पूंजीपति पार्टी चुनाव लड़ रहे हे तो दूसरी तरफ आम किसान चुनाव लड़ रहा है।
प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि राजस्थान में गत दो लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 25 सीट जीती है,और आने वाले चुनावों में भी सभी 25 सीटे जीतेगे। उन्होंने कहा यह जित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है और आगे भी भाजपा के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रियता लगातार बनाए हुए हैं और निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के पूरा होने के रूप में मिलेंगे।
भाजपा जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि बैठक में जालौर लोकसभा संयोजक नारायण सिंह देवल, लोकसभा सह प्रभारी महेंद्र बोहरा, प्रदेश मंत्री सांवलराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, केबिनेट मंत्री जोगेश्ववर गर्ग, विधायक समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी,पूर्व विधायक जगसीराम कोली, पुराराम चौधरी,मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी,सहित प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य