अपराध
नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने से रोका तो युवक परिजनों ने मिलकर नाबालिग के भाई व चाचा पर किया कुल्हाड़ी से हमला

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार )।

जानकारी के अनुसार यह घटना कैलाशनगर थाना क्षेत्र के बड़ा लखमवा गांव की है। जहाँ एक युवक को एक परिवार की दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने से रोका तो युवक के परिजनों ने एक राय होकर नाबालिग के भाई और चाचा पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चाचा भतीजे का शिवगंज अस्पताल में उपचार चल रहा है और आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।

संपादक भावेश आर्य