गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थी जनसंपर्क अभियान में गांव के विभिन्न लाभार्थियों से किया संपर्क

पोसालिया (जगदीश कुमार ) ।

भारतीय जनता पार्टी पोसालिया मंडल अध्यक्ष भंवरलाल रावल के नेतृत्व में ग्राम पोसालिया में गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थी जनसंपर्क अभियान में गांव के विभिन्न लाभार्थियों से संपर्क किया.
संपर्क अभियान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाभार्थी, पेंशन योजना के लाभार्थी, शौचालय निर्माण के लाभार्थीओ से जनसंपर्क किया और लाभार्थियों से योजनाओं का फीडबैक लिया जिसमे लाभार्थियों द्वार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार योजनाओं के लिए आभार व्यक्ति किया तथा खुशी जाहिर की.
केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस मोके पर पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमार माली, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फूटरमल प्रजापत,संकल्प पत्र सह सयोजक छगन माली, गोविन्द राणा, जवेरचंद सेवग, पहाड़ सिंह अल्पा, राजेंद्र डी माली, मिलाप माली, जीतेन्द्र माली, विमल माली, किशन माली, मुकेश माली, शुभम माली एवं सभी लाभार्थी मौजूद थे.

संपादक भावेश आर्य