अपराध

अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक क्रेटा कार जब्त कर तीन लोगो को किया गिरफ्तार

रेवदर(विक्रम सिंह डाबी)।

अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक क्रेटा कार जब्त कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत प्रभुदयाल घानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहर वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में सहदेव चौधरी, नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशन में नारायणलाल हैडकानि मय जाब्ता ने सोमवार को सरहद अनापुर तिराया पर एक क्रेटा कार जी जे 01आर जेड 3786 में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कांच की खुली बोतले रेड लेबल ब्लेण्डेड स्कोच व्हिस्की की शराब की 61 बोतलें व बेलेनटाईनस फिनेस्ट ब्लेण्डेड स्कोच व्हिस्की की 42 बोतले जो कुल 103 बोतले को बरामद किये गये। तीनो व्यक्तियों(सिधराजसिंह पुत्र प्रद्युमनसिंह जाति झाला राजपूत आयु 29 साल निवासी सुरेन्द्रनगर पुलिस थाना सुरेन्द्रनगर ए डिवीजन, गुजरात, संदीपसिंह पुत्र किरीटसिंह जाति झाला राजपूत आयु 23 वर्ष निवासी धांगदरा पुलिस थाना धांगदरा गुजरात, हिरेनभाई पुत्र नरेन्द्रभाई जाति मेनढा आयु 36 वर्ष निवासी सरकारी अस्पताल के सामने सुरेन्द्र नगर पुलिस थाना सुरेन्द्र नगर ए डीविजन गुजरात) के विरूद्ध धारा 19/54, 14/54 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहदेव चौधरी निपु थानाधिकारी रेवदर, नारायणलाल हैडकानि, भजनलाल कानि, रणजीत सिह कानि, खेराजराम कानि, प्रकाश कुमार कानि, भजनलाल कानि पुलिस थाना रेवदर का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button