अवैध डोडा पोस्त व गांजा सहित वाहन को जब्त कर एक व्यक्ति को रेवदर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

रेवदर(विक्रम सिंह डाबी)।

अवैध डोडा पोस्त व गांजा सहित वाहन को जब्त कर एक व्यक्ति को रेवदर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहर, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में सहदेव चौधरी निपु थानाधिकारी रेवदर मय् टीम द्वारा सोमवार को सरहद हरणी अमरापुरा में नाकाबंन्दी के दौरान वाहन स्कोर्पियो गाडी नंम्बर आरजे 24 युए 2151 में भरे 14.800 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 05.00 किलो ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी कर व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सहदेव चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रेवदर मय टीम द्वारा पुलिस चौकी दांतराई के सामने नाकाबन्दी में मामुर थे। उस दरम्यान दांतराई की तरफ से एक सफेद रंग की स्कोर्पियो गाडी को उसका चालक तेज गति से भगाकर लेकर आया तथा पुलिस को नाकाबंन्दी करते देख वाहन को पुन मोडकर भगाने की कोशिश करने लगा, उसी वक्त पुलिस ने वाहन को रोककर उसमे बैठे चालक को दस्तीयाब कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में 14.800 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 05.00 किलोग्राम अवैध गांजा भरा हुआ होना पाया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ वाहन सहित जब्त कर विनय चौधरी के खिलाफ पुलिस थाना रेवदर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। सहदेव चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रेवदर, रणजीत सिह कानि, भजन लाल गोदारा कानि, प्रकाश कुमार कानि, खेराज राम कानि, भजन लाल कानि, श्रवण कुमार कानि, पुलिस थाना रेवदर का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य