राजनीति

भाजपा पोसालिया मंडल के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

पोसालिया(जगदीश कुमार)।


आज नेशनल हाईवे 62 पर जैन मंदिर सुखधाम पोसालिया में आयोजित की बैठक में मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया , बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय होकर पोसालिया मंडल अध्यक्ष भंवर जी रावल की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग जिलाध्यक्ष सुरेश जी कोठारी से की , जिलाध्यक्ष जी से फोन पर बैठक से ही कार्यकर्ताओ ने बात की कोठरी जी ने निजी कारणों से आने में असमर्था जताई और प्रतिनिधि के रूप में जिलाउपाध्यक्ष कुलदीप सिंह जी को भेजा , कुलदीप सिंह जी के बैठक में पहुँचने पर सभी मंडल कार्यकर्ताओ ने अपनी मांग लिखित ज्ञापन से दोहराई जिला उपाध्यक्ष ने फोन कर मंडल अध्यक्ष प्रताप जी परमार को बैठक स्थल पर बुलाया और सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष आश्वासन दिया कि आपकी मांग को जिलाध्यक्ष जी तक पहुँचाया जाएगा , कोठारी जी से भी कुलदीप सिंह जी नेफोन से बात कर कार्यकर्ताओं की भावनाओ को बताया। बैठक का नेतृत्व पूर्व महामंत्री अमृत जी अग्रवाल ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button