राजनीति

देव दर्शन के दौरान चौधरी को मिल रहा है अपार समर्थन

सिरोही(हरीश दवे) ।

जालौर सिरोही से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को देव दर्शन के दौरान आमजन एवं कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है।चौधरी ने शनिवार को पोसालिया में गौतम ऋषि महादेव, मामा जी वीर भगवान मंदिर एवं सुमेरपुर में जालौर सिरोही एवं पाली के भील समाज द्वारा आयोजित ऐतिहासिक पाबूजी महाराज मेले में समाज द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि पाबूजी महाराज में भील समाज द्वारा आयोजित मेले में शनिवार को जालोर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के पहुंचने पर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर चौधरी ने समाज को भरोसा दिलाया की जितने के बाद आपके समाज के लिए हमेशा कार्य के लिए तत्पर रहूंगा और समाज के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नसीहत दी,भील समाज ने भरोसा दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन देकर चौधरी को विजय बनाकर दिल्ली भेजेंगे।
जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, पालड़ी एम मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप परमार ,नरपत सिंह,पाबूजी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू राम गोगरा, तलसाराम राणा,
लुंबाराम राणा,राजू राणा,वासनाराम,सोनाराम , पूर्व मंडल महामंत्री अमुत अग्रवाल, सोशल मीडिया युगल किशोर चौहान, सुरेश माली, हिम्मत दाना, कालू सिंह , राजेंद्र मीणा, दिनेश मीणा ,बाबूलाल माली, तलसाराम कुमार ,व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button