धर्म

या जलाली पीर बाबा पोसालिया की मजार पर एक दिवसीय उर्स मेला का शुभारंभ

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

जलाली पीर बाबा पोसालिया की मजार पर एक दिवसीय उर्स मेला का शुभारंभ सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी शांति, सदभाव व भाईचारे का प्रतीक बाबा जलाली पीर दरगाह सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी शांति, सदभाव व भाईचारे का प्रतीक बाबा जलाली” पीर एक दिवसीय उर्स मेला पोसालिया दरगाह स्थित मजार पर शुक्रवार से शुभारंभ हुआ। मेले में मन्नतें मांगने, मन्नतें पूरा होने को लेकर यहां आस-पास के विभिन्न जिलों से हिन्दु-मुस्लिम समुदाय से जुड़े श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था सुबह से रात तक सेवा चालू रही और रात को कवाली की पस्तुति कवाली टीम द्वारा पूरी रात कवाली कार्यकर्म रहेगा

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button