नंदी को गौशाला भेज इलाज करवाया शुरू।

पोसालिया (जगदीश कुमार) ।

नन्दी माराज का चार- पाँच दिन से ईलाज करने पर भी कोई इलाज लागु ना होने के कारण इस नन्दी को शिवगंज गौशाला भेजा। नन्दी के इलाज करने पर भी ईलाज लागू नही होने के कारण श्री राम सेवा समिती पोसालिया छगन माली ने । श्री गजानंद सेवा समिती के अध्यक्ष मंगल भाई मीणा पालडी एम को सुचना दी गई है उन्होंने बताया कि आप इस नन्दी को गौशाला भेज दो जहा इसका इलाज चरू हो जाएगा।इसलिए श्री राम गोसेवा समिति के कार्यकर्ता छगनलाल माली, रणजीत माली, , प्रवीण कुमार माली किशन माली राजा माली संदीप माली सतीश त्रिवेदी गोविंद त्रिवेदी जितू माली विमल कुमार माली पपु भाई त्रिवेदी वाहन चालक प्रकाश बोराणा सभी के संयोग से नन्दी को गाड़ी में चढ़ा कर शिवगंज गौशाला भेजा वाहन का किराया एक हजार रुपये श्री राम गोसेवा समिति ने दिया एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

संपादक भावेश आर्य