ब्रेकिंग न्यूज़

उदय योजना के तहत एलईडी बल्ब का वितरण

पोसालिया( जगदीश कुमार ) ।

निकटवर्ती गाँव अरठवाड़ा में प्रज्वल भारत हेल्प फाऊंडेशन उदय योजना के तहत एलईडी बल्ब का वितरण उदय योजना के तहत बढ़ते लाइट बिल में कमी करने को लेकर राजस्थान की प्रत्येक पंचायत में एलईडी बल्ब का वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है इसके तहत सोमवार को ग्राम पंचायत अरठवाडा में एलईडी बल्ब का वितरण किया गया ।इस दौरान प्रज्वल हेल्प फाउंडेशन से आए वैभव देवासी अजमेर ने बताया कि एलईडी बल्ब की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है और सभी आम जनता इनको ले जाकर अपने घरों में लगाए जिससे लाइट बिल में कमी आएगी ओर एक बिजली बिल पर पाँच बल्ब ले सकते हैं और प्रत्येक एक बल्ब की कीमत तीस रुपये है इस दौरान उपस्थित मुकेश राणा ने प्रज्ज्वल हेल्प फाऊंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के दौरान सरपंच अरठवाडा मुकेश राणा वैभव देवासी अजमेर नारायण देवासी शिव जी प्रजापत भागचंद प्रजापत तुषार रावल खीमाराम आदि लोग उपिस्थत थे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button