अज्ञात कारणों से लगी आग किसान की बड़ा हो गई राख

फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया आग पर काबू, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया गाँव में शमशान घाट वालों रोड़ स्थित किसान मोहनजी माली / नेमाजी माली के कुँए की बड़ा में रविवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। इसमें करीब 150 फीट तक बाढ़ जल कर ख़ाक हो गई। रविवार को अज्ञात कारणों से कुँए की बड़ा में आग लग गई। ग्रामीणों आग की घटना होते ही डायल 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती। तब तक किसान मोहनजी माली की बड़ा आधी जल चूंकि थी फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी दो शिवगंज से एवं एक सिरोही से गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दुबारा पानी भर के कुल पाँच गाड़ी फ़ायर ब्रिगेड से आग पर क़ाबू पाया गया मौके पर पोसालिया ग्रामीण आस पड़ोस के लोग एवं पालड़ी एम पुलिस थानाधिकारी प्रभुरामजी ,ए एस आई मोहनदास एवं पोसालिया चौकी से गणपत लाल वीरेन्द्र सिंह डूडी मौके पर मौजूद रहे


संपादक भावेश आर्य