अपराध

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के नाम से फ्रॉड लॉटरी से ठगी

संस्थान ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखित में रिपोर्ट

आमजन को भ्रमित कर करोड़ों रुपए ऐंठने में जुटे ठग

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

महातीर्थ गौशाला पथमेड़ा जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए भ्रम फैला कर उपहार का लालच देते हुए आमजन से भारी धन राशि बटोरने के संबंध कानूनी कार्यवाही को लेकर गोधाम पथमेड़ा ने सांचौर एसपी को लिखित में शिकायत कर इस तरह की उपहार योजना को रूकवाने की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आलोक सिंघल ने एसपी सांचौर को रिपोर्ट देकर बताया कि बताया कि पूरी विश्व में पथमेड़ा गांव में संचालित होने वाली गोशाला गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा नाम से विख्यात है। पथमेड़ा गांव का नाम आते ही स्वत ही लोगों के दिमाग में महातीर्थ गोधाम पथमेड़ा का चित्रण हो जाता है। पिछले कुछ महीनो से अज्ञात लोगों ने चिट फंड जैसा काम करते हुए बाजार में एक पेंपलेट जारी किया। उस पंपलेट पर गौशाला महातीर्थ और पथमेड़ा जैसे नाम को अंकित करते हुए उपहार योजना संचालित की। जिससे प्रथम दृष्टिया देखते ही आमजन के मन में एक भ्रम उत्पन्न हो रहा है। जैसे ही बाजार में यह पंपलेट जारी हुआ तब से हमारे पास हजारों फोन कॉल आ चुके हैं कि पथमेड़ा गौशाला ने उपहार योजना निकाली है क्या ? वैसे संस्थान की ओर से फोन और सोशल मीडिया के जरिए इसका खंडन किया हैं। वही पुलिस अधिकारियों से इस उपहार योजना को चलाने वाले लोगों का पता लगाकर रोकने की मांग की है। ताकि गोशाला ने नाम पर चिट फंड कर फ्रॉड नही कर सके। इस तहत गोशाला, महातीर्थ और पथमेड़ा का नाम उपयोग करने पर संस्थान ने आपत्ति जताई है। वही इस प्रकार के काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित नियमनुसार विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सिंघल ने बताया कि ये अज्ञात लोग एक ही पंपलेट को अलग-अलग दिनांक में जारी करते हुए लकी ड्रॉ खोलने का दावा कर रहे हैं। एक ड्रॉ 4 फरवरी को खोलने का दावा किया तो दूसरा 12 फरवरी को लकी ड्रॉ खोलने का दावा किया है। अज्ञात लोगों ने एक मोबाइल नंबर गूगल पे का जारी किया। जिस पर यह ऑनलाइन पेमेंट भी ले रहे हैं। जारी पंपलेट पर मोबाइल नंबर 9554932192 है। जिस पर गूगल पे का भी निशान दे रखा है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button