हमपे दर्ज हुए मुकदमे पर लगे आरोप षड्यंत्र पूर्वक,घिनोने निराधार :-सभापति महेंद्र मेवाड़ा,

पूर्व आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी व सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने पत्रकार वार्ता में रखा अपना पक्ष,
सिरोही(हरीश दवे)।

राजनीतिक विद्वेष से षड्यंत्र रच तीन दशक से सिरोही नगर परिषद तँत्र में नगर परिषद की भूमि को षड्यंत्र पूर्वक कूट दस्तावेज रच एक भूमाफिया के इशारे पर जोधपुर हाईकोर्ट में दर्ज परिवाद मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए रचा गया है।जिसकी जांच पुलिस प्रशाषन कर रहा है। मुझे माननीय उच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है मेरी छवि धूमिल करने वाले बेनकाब होंगे और इस प्रकरण में दूध का दूध व पानी का पानी होगा।। सिरोही नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने उन पर हाईकोर्ट के निर्देश पर दर्ज हुए परिवाद के बाद मीडिया में आये समाचार व सोसल मीडिया में चल रही चर्चाओं पर अपना पक्ष रखने के लिए पत्रकार वार्ता “साई लक्ष्मी” होटल के सभागार में बुलाई ओर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सविस्तार अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा की मुझे देश की न्याय पालिका पे भरोसा है व जो भी आरोप लगे है पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से इसकी जांच करे। सिरोही नगर के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने प्रेस कौंनफ्रेन्स में कहा की में जनता से जीता जन प्रतिनिधि हु जो तीन बार नगर परिषद में जीता व सभापती बना व में सदैव सिरोही के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा हु।मेरे अनेक व्यवसाय है पर जिस तरह मीडिया में जिस प्रकार प्रायोजित तरीके से सिरोही के एक भूमाफिया व षड्यंत्रकारी ने बदनाम करने का खेल रचा जो राजीव नगर की बेशकीमती भूमि में 30 साल से अड़ंगा डाल रहे है व हर बोर्ड को अस्थिर कर रहे है।उसी ने अपने गुर्गों को आगे रख इस प्रकार का घिनोना षड्यंत्र रच मेरे खिलाफ लंबे अरसे से झूठी मुकदमे बाजी व षड्यंत्र रचा है।राजीव नगर आवासीय कॉलोनी में लंबे अंतराल से आवेदक मकान बनाने के लिए तरस रहे थे मेने व रिटायर्ड होने से पहले आयुक्त महेंद्र सिंह चोधरी ने बोर्ड के साथ भरसक प्रयत्न किए व आम जनता को घर मिलते।पर षड्यंत्र कारी ने अपना षड्यंत्र रचा। मेवाड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे प्रकरण की जान कारी दी, पुलिस एफआर की जानकारी, हवाई पट्टी के निकट एक भूमि की अवैध तरीके से भरी की राशि का रिफंड षड्यंत्रकारियों की जानकारी दी।उन्होंने कहा की षड्यंत्रकारी इस हद तक गिर गए व ऐसे ऐसे आरोप लगाए जिसे आप स्वयं टटोले। अब जिन्होंने भी यह षड्यंत्र रचा है पुलिस प्रशाषन जांच करेगी व हाईकोर्ट पे मुझे पूरा भरोसा है।पत्रकार साथियों आप सभी मुझे जानते हो अब आप भी निर्णय कर मुझे जनता के दरबार मे न्याय दिलाये। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी ने उन पर परिवाद से दर्ज हुए केस के पूरे प्रकरण को निराधार बताया।उन्होंने कहा की जिस समय का वाकया बताया गया तब मेरे रिटायर्ड के भी चार महीने व्यतीत हो गए थे। सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा की एक निराधार केस में एक बार एफआर लग चुकी है।उन्होंने नगर के एक प्रतिश्ठित प्रवासी व्यक्ति व जोधपुर के नामजद व्यक्ति पे आरोप लगाया की उन्होंने उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने व अपने स्वार्थों को सिद्ध करने में जो ओछे हथकण्डे अपनाए है उसकी जांच तो को निष्पक्षता से कर दूध का दूध व पानी का पानी करना होगी।। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभापती की बहिन व स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा मेवाड़ा ने भी कहा की राम निवास डागा नामक एक व्यक्ति मेरे पास भी मेरे भाई के खिलाफ भड़काने के लिए आया था।मेरे भाई की राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल किया जा रहा है पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे।। इस दौरान नगर के प्रबुद्ध जन समाज सेवी रतन बाफना,एडवोकेट नगेन्द्र सिंह मेड़तिया,मकसूद भाई,दशरथ सिंह नरुका,महरूफ कुरैशी, विनोद देवड़ा,दिगपाल कोठारी,रवि भरद्वाज,योगेश बोबावत,श्रीकांत माली ज्योति तोलानी समेत दर्जनों जनो ने सभापती व पूर्व आयुक्त पे दर्ज हुए परिवाद से मुकदमे व आरोपो की निंदा करी।उपस्थितं जनो ने कहा की माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों पे दर्ज परिवाद पर जिला पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता से जांच कर इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद वास्तविकता सामने आएगी।। गौर तलब है की सिरोही के कोतवाली थाने में जोधपुर के एक वकील द्वारा 23 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के नाम से तत्कालीन आयुक्त महेंद्र सिंह चोधरी व सभापति के खिलाफ आठ परिवाद दुष्कर्म के दर्ज हुए है।पूर्व में ऐसे ही मामले की महिला थाना पुलिस द्वारा जांच की जिसे झूठा पाया गया सामूहिक दुष्कर्म करने की एफआईआर कोर्ट के जरिये सिरोही कोतवाली में दर्ज हुई जिस पर अनुसंधान तेजी से जारी है।


संपादक भावेश आर्य



