हत्या की घटना का 48 घण्टों में पर्दाफाश कर दो अभिुयक्तों कोकिया गिरफ्तार

सिरोही(हरीश दवे)।

सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पारस चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन,
हंसाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के द्वारा गत 07 फरवरी को दोपहर में साढ़े तीन बजे नटराज होटल के पहले झोप नाला में श्रीमति हीना पत्नि भवर लाल भील उम्र 30 साल निवासी टाकरीया सिरोही की दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल्हाडी से वार कर निर्मम हत्या करने के मामले में सघन जांच पड़ताल कर अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाया जाकर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का 48 घण्टों के अन्दर खुलासा किया किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या के कारणों के सम्बध में अनुसंधान जारी है।
घटनाः- प्रार्थी खेताराम पुत्र रामाराम जाति भील उम्र 50 साल पेशा मजदूरी निवासी टांकरिया गली न 07 पुलिस थाना सिरोही जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश कि की मेरी पुत्री हीना व मेरी दोहिती पायल दोनों टाकरिया से लकडियां लेने नटराज होटल के पहले नाले पर गई थी जिसकी वहां पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पुत्री हिना के सिर में कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी तब मेरी दोहिती पायल रोड पर आई व उसने लोगो को बताया तब मैं भी मौके पर आया वगैरा पर अपराध संख्या 32 दिनांक 07.02.2024 धारा
302/34 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- मेहुल कुमार पुत्र भीमा माता श्रीमति शारदा बाई जाति वागरी उम्र 21 साल निवासी बिसावदर थाना जुनागढ
जिला जुनागढ गुजरात हाल खेतलाजी मन्दिर के पास माली समाज रोड सिरोही - सुरेश कुमार पुत्र करमजी भाई जाति वागरी उम्र 20 साल निवासी बिसावदर थाना जुनागढ जिला जुनागढ
गुजरात हाल खेतलाजी मन्दिर के पास माली समाज रोड सिरोही
पुलिस टीमः-
1- हंसाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
2- श्री लखपत सिहं हैड कानि पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
3- श्री सचेन्द्र रत्नु हैडकानि. 152 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
4- श्री महावीर सिंह कानि नं 702 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
5- श्री दिलीपसिह कानि. 173 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
6- श्री कुम्भाराम कानि नं 343 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
7- श्री हरीश कुमार कानि न 87 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
8- श्री गणपत लाल कानि न 841 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
9- श्री नेपाल सिहं कानि न 16 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
8- श्री पृथ्वीसिहं कानि न 171 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
9- श्री रमेश कुमार कानि न 773 डीसीआरबी सैल सिरोही
10- श्री सोनाराम कानि. 14 अभय कमाण्ड सिरोही व तकनिकी टीम की अहम भूमिका रही।

संपादक भावेश आर्य