गांव चलो अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर किया जनसंपर्क

सिरोही(हरीश दवे)

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाते हुए गांव चलो अभियान शुरू किया है, जिसके तहत आज सिरोही नगर में बूथ संख्या 253 में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों से वार्ता की। अभियान के जिला संयोजक नारायण देवासी ने बूथ समिति की बैठक में पन्ना प्रमुखों से मतदाता सूचि की समीक्षा की और उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो से मिल कर मोदी सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी कर केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।बस्ती में चल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर आंगनवाड़ी की जानकारी ली।इस मौके पर जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी के चिराग रावल,नगर महामंत्री जब्बर सिंह चौहान पार्षद मणि देवी,पूर्व पार्षद दमयंती डाबी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य



