राजनीति

स्पर्श कार्यक्रम: स्केबीज (खुजली) के प्रति जागरुकता एवं दवाई वितरण कार्यशाला ‘‘आई.ए.एस. सालुखे गौरव रविन्द्र की अनुठी पहल’’


सिरोही(हरीश दवे) ।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आबूरोड के तत्वाधान में अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान के अधीन संचालित दानवाव में जनजाति स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र, आबूरोड में स्पर्श कार्यक्रम के तहत जनजाति क्षेत्र में स्केबीज (खुजली) की बीमारी को लेकर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण में ईएमआरएस विद्यालय में अध्ययनरत जनजाति के 450
विद्यार्थियों को कार्यशाला में शामिल किया गया जिस हेतु डाॅ. प्रदीप द्विवेदी के मार्गदर्शन में एम्स की टीम द्वारा स्केबीज रोग हेतु सर्वे करवाया गया था। उक्त क्रम में आज की कार्यशाला में डाॅ. राखी द्वारा खुजली की बीमारी के बारे में जागरुक किया गया। उक्त क्रम में जोधपुर एम्स के चर्म रोग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अभिषेक भारद्वाज द्वारा आॅनलाईन परामर्श दिया गया एवं छात्रों को खुजली से बचाव के बारे में बताया गया। आगामी दिनों में आई.ए.एस. सालुखे गौर रविन्द्र, प्रोफेसर एम्स डाॅ. कुलदीप सिंह, विभागाध्यक्ष बालरोग डाॅ. प्रदीप द्विवेदी के निर्देशन में स्पर्श कार्यक्रम में बालिका छात्रावासों में एनिमिया निवारण हेतु भी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त, टीएडी आईएएस श्री सालुखे गौरव रविन्द्र द्वारा बताया गया कि जनजाति क्षेत्र में फेली हुई खुजली की बिमारी को जड़ से उखाड फैखना है, उन्होनें बताया कि प्रथम चरण में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित सभी छात्रावासों में अभियान के रुप में इस बिमारी का निदान किया जायेगा। श्री सालुखे ने जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने टीएडी विभाग के अधीन अध्ययनरत 2000 विद्यार्थियो के लिए स्केबीज निदान के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। श्री सालुखे ने बताया कि आगामी दिनों में जनजाति क्षेत्र के समस्त सरकारी स्कुलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्केबीज निदान हेतु एम्स जोधपुर के सहयोग से कार्यशाला आयोजित कर दवाई वितरण किया जायेगा। सम्पूर्ण जनजाति क्षेत्र को खुजली की बीमारी से मुक्त करना हम सब का लक्ष्य रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में डाॅ. मनोहर सिंह चारण, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, टीएडी, डाॅ. आशाराम चोधरी, डाॅ. प्रिया, समस्त एम्स एवं ईएमआरएस स्टाॅफ इत्यादि उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button