शिक्षा

सीडीईओ ने विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, आरकेएसएमबी के द्वितीय योगात्मक आकलन परीक्षा व्यवस्था देखी

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही का आकस्मिक निरीक्षण सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत ने किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता चव्हाण व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार सीडीईओ ने विद्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति, अवकाश पर रहे कार्मिकों के प्रार्थनापत्र का मिलान शाला दर्पण से किया । विद्यालय अभिलेख , शिक्षण व्यवस्था व शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों को देखा । विद्यार्थियों को आकलन परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता रखकर अपनी शैक्षिक स्तर व प्रगति परखने की सीख दी।विद्यालय में आरकेएसएमबीके द्वितीय ओगात्मक आकलन परीक्षा व्यवस्थाओं को देखकर विद्यालय परिवार को आवश्यक निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button