पोसालिया में खंदरा हनुमानजी स्थल पर बाईसवा भक्ति महोत्सव आयोजित हुआ

पोसालिया(जगदीश कुमार)।

बस्वरूप देवमुनिश्री महाराज के ब्रलीन दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला महा महोत्सव आज शनिवार तीन फरवरी को गांव खन्दरा की पुण्य धरा पर तपस्वी संतो के सानिध्व में आयोजित हुआ । पूजारी पण्डित रमेशकुमार रावल ने बताया कि आज शनिवार को मुहूर्त में कांकड़ आरती, पत महाआरती, सूर्योदव के पत वेद पाठी व्रण पुत्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ में यजमानों से आहुतियां दिलवाई गई उसके बाद जगतगुरु संत तुकारामजी महाराज और ज्ञानेश्वर महाराज के मंदिर के भूमिपूजन का शुभ कार्यक्रम हुआ । उसके बाद में हनुमानजी मंदिर से पोमजी महाराज के मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचें पत देश के ख्यातनाम शोरगरों द्वारा आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार एवं मुनिश्री के भक्तजनों के द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया । रात्रि में देश के जाने माने ख्यातनाम भजन गायक कलाकारों द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव के व्यवस्थापक मोह ब्यातसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भजन सम्राट के रूप में हैदराबाद के सुशील एवं गोपाल बजाज की पार्टी के साथ कोटा के श्याम सलौना एण्ड पार्टी भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगे।


संपादक भावेश आर्य