राज्य
यात्रीयो के लिए बड़ी मुसीबत, यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह से बेहाल

पोसालिया(जगदीश कुमार)।

जोयला रोड पर स्थित पुराना यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह से बिखरा पड़ा है । कोई भी अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं वही प्रतीक्षालय के सामने लोगों ने गन्दगी का ढ़ेर लगा रखा है। जहाँ पर दिन भर आवारा पशु बैठे रहते है जिससे यात्रियों को बैठने की असुविधा होती रहती है उस यात्री प्रतीक्षालय में आस- पास के यात्री टेम्पो गाड़ी बस का इंतजार करते है यह सड़क पोसालिया से अरठवाडा भेव जोयला पालड़ी जोड़ शिवगंज तक के गाँवो को जोड़ती है यात्री यहाँ पर यात्री प्रतीक्षालय नही होने के कारण यात्री परेशान रहते है

संपादक भावेश आर्य