राज्यविश्व

सरपंच पति के विरूद्ध वलदरा गांव के ग्रामीणो का फुटा गुस्सा,

सिरोही(हरीश दवे) ।

वलदरा ग्राम पंचायत के प्रजापत, माली, पुरोहित, घांची, भील, हीरागर संमस्त समाज के लोगो ने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को 25 जनवरी को ज्ञापन सौपकर बताया कि वलदरा गांव मे जेजेएम स्कीम के तहत खेतलाजी मंदिर होली चौकी पर पानी की टंकी बन रही थी मगर सरपंच पेपी देवी और सरपंच पति ने वहा से स्थान बदलकर आबादी से दो किलोमीटर दूर टंकी बनाने का काम शुरू कर दिया जबकी उसने गांव के लोगो को अंधेरा मे रखा साथ ही जगह जगह गांव मे अवैध खनन व गांव के नजदीक तथा जंगल श्रेत्र मे सरकारी बिलानाम गोचर आदी जगह जगह भारी मात्रा मे अतिक्रमण कर रखा है साथ ही पानी के तीन सोलर प्लाट सामुदायिक सभा भवन आंगनवाड़ी आदी एक ही जगह बनाई जबकी वार्ड तीन के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रहे है। इस दौरान विपुल प्रजापत अशोक घाॅची नरेश प्रजापत राजु प्रजापत छौगालाल घाॅची प्रकाश पुरोहित थानाराम पुरोहित दिनेश पुरोहित प्रवीण पुरोहित सवाराम घांची नानाराम हीरागर मंछाराम भील रामलाल माली संजय प्रजापत हर्षद प्रजापत प्रवीण घांची चुनीलाल घांची भरत घांची प्रकाश घांची समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button