राजनीतिराज्य

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा को विधानसभा चुनाव में जनता ने नकारा जिसकी बौखलाहट साफ दिख रही है : जिलाध्यक्ष कोठारी



सिरोही(हरीश दवे) ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के बयानों की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक हार की बौखलाहट में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अशोभनीय शब्दो का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पूरी तरह हताशा दिख रही है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के अहंकार को विधानसभा में जनता ने पूरी तरह नकार दिया है इसी तरह लोकसभा चुनाव से पहले ही कॉन्ग्रेस पार्टी के नेताओ को हार का अहसास होने लगा है इसीलिए चुनाव में बीजेपी से टक्कर लेने की बजाए अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे है।कोठारी ने कहा कि अब कांग्रेस को राम नाम का भजन, राम धुन सुनने कह रहे हैं लेकिन पूर्व विधायक लोढ़ा ने विधानसभा में हिंदू धर्म पर गलत टिप्पणियां जिसे जनता कभी नहीं भूल सकती। अब पूर्व विधायक संयम लोढ़ा को राम याद आ रहे हैं जब वह सनातन धर्म को गाली देते थे तब राम को याद नही किया। उन्हें याद होना चाहिए कि कांग्रेस ने राम प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया वे राम राम को की बात कर रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि सिरोही में विकास के जो अधूरे कार्य हैं में जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा वह तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले को भी उजागर किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की एक ही मनसा है की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button